बुलंदशहर। घर के बाहर से एक किशोरी को गौतमबुद्धनगर क्षेत्र निवासी युवक ने अगवा कर लिया।
देहात कोतवाली निवासी पीड़ित व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 20 जनवरी को उनकी 14 वर्षीय बेटी घर के बाहर खेल रही थी। तभी गौतमबुद्ध नगर के दनकौर क्षेत्र में एक भट्ठे का ठेकेदार अपने साथी के साथ बाइक पर पहुंचा और उनकी बेटी को बहला-फुसलाकर अगवा कर ले गया।
अब एक आरोपी का पिता फोन कर उन्हें जान से मारने की धमकी दे रहा है। पीड़ित ने बताया कि आरोपी दबंग एवं आपराधिक प्रवृत्ति के हैं। कोतवाली पुलिस ने आरोपी शाहिद, समीर और समीर के पिता निवासी दनकौर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर किशोरी की बरामदगी के लिए पुलिस टीम को लगा दिया है।