- पुलिस नहीं कर रही कार्रवाई: पीड़ित
शारदा रिपोर्टर मेरठ। जानी क्षेत्र में साले ने अपने जीजा पर अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर जानलेवा हमला कर दिया था। लेकिन तहरीर के बावजूद पुलिस आरोपियों पर
कार्रवाई नहीं कर रही है। पीड़ित ने मंगलवार को एसएसपी से न्याय की गुहार लगाई।
सरधना थाना क्षेत्र के गांव भलसोना के रहने वाले मोनू कुमार पुत्र हरिशचन्द ने बताया कि एक दिसंबर को वह अपनी ससुराल डालूहेड़ा से वापस अपने घर जा रहा था। ससुरालयों से विवाद के चलते उसके साले ने अपने साथियों के साथ मिलकर उसकी बाइक में टक्कर मार कर गिरा दिया और जमकर मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। मामले की जानकारी थाना पुलिस से की थी। आरोप है कि थाना पुलिस ने आरोपियों पर कार्रवाई नहीं की। एसएसपी ने जांच के बाद कार्यवाही का आश्वासन दिया है।