Bareilly Accident: खाई में कार पलटने से भाई-बहन की मौत, चार घायल

Share post:

Date:

– तड़के चार बजे हुआ हादसा, हल्द्वानी में बड़ी बहन के यहां से लौट रहा था परिवार।


बरेली। भंडसर निवासी लोग मंगलवार तड़के करीब चार बजे हल्द्वानी से लौट रहे थे। इनकी कार हाफिजगंज में कर्बला के निकट खाई में पलट गई। हादसे में भाई-बहन की मौत हो गई। परिवार के चार लोग घायल हुए हैं।

बरेली के हाफिजगंज थाना क्षेत्र में मंगलवार तड़के सड़क हादसा हो गया। उत्तराखंड के हल्द्वानी से बरेली लौट रहे गांव भंडसर निवासी लोगों की कार अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे खाई में पलट गई। हादसे में भाई-बहन की मौत हो गई, जबकि परिवार के चार लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। हादसे का कारण चालक को नींद की झपकी आना बताया जा रहा है।

जानकारी के मुताबिक गांव भंडसर निवासी मुन्ने (30 वर्ष) पुत्र स्वर्गीय बाबू बख्श की बड़ी बहन खुशनुमा हल्द्वानी में रहती है। उसने अस्पताल में बच्चे को जन्म दिया। उसे देखने के लिए मुन्ने अपने भाई मेहंदी हसन, बन्ने बख्श और बन्ने की पत्नी सीमा और चालक युनुस संग कार से गए थे। देर रात करीब तीन बजे सभी लोग हल्द्वानी से बरेली के लिए रवाना हुए थे। वहां से उनके साथ मुन्ने की छोटी बहन मुस्कीन (40 वर्ष) भी मायके आने के लिए कार में सवार हो गई। मुस्कीन की ससुराल लालकुआं में है।

बताया गया है कि तड़के करीब चार बजे इनकी कार सेंथल रोड पर हाफिजगंज में कर्बला के निकट अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई। हादसे में मुन्ने और उनकी बहन मुस्कीन की मौत हो गई। युनुस, मेहंदी हसन, बन्ने और उनकी पत्नी घायल हो गए। राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। इधर, हादसे की सूचना मिलते ही मृतकों के परिवार में कोहराम मच गया।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

More like this
Related

निगम को हैंडओवर के बाद भी सुविधाओं को जूझ रही कॉलोनियां

2020 में नगर निगम को हैंड ओवर हुई थी...

प्रयागराज में भीषण जाम, बोर्ड परीक्षा टाली गई

संगम से दस किमी पहले रोके जा रहे वाहन एजेंसी...

मेरठ: दो पक्षों में चले लाठी-डंडे, हुआ पथराव, जांच में जुटी पुलिस

शारदा रिपोर्टर मेरठ। लिसाड़ी गेट स्थित शाहजहां कॉलोनी में...