शारदा रिपोर्टर मेरठ। मेरठ कैंट बोर्ड के अध्यक्ष और पश्चिम यूपी सब एरिया के डिप्टी जीओसी ब्रिगेडियर राजीव कुमार का ट्रांसफर होने के बाद उनके स्थान पर मेरठ में ब्रिगेडियर निखिल देशपांडे की तैनाती हुई है।
सोमवार को केंट बोर्ड पहुंचे निखिल देशपांडे ने कार्यभार संभाला और अधिकारियों से केंट बोर्ड के बारे में चर्चा की। हालांकि, इससे पहले केंट बोर्ड के सीईओ ज्योति कुमार और नामित सदस्य डॉक्टर सतीश शर्मा ने उनको बुके देकर सम्मानित किया। इसके बाद उन्होंने सभी का आभार व्यक्त किया।
कार्यभार संभालने के दौरान ब्रिगेडियर निखिल देशपांडे ने कहा की मेरठ कैंट बोर्ड छावनी को सबसे सुंदर बनाया जाएगा।जबकि, स्मार्ट कैंट के तहत कई कार्य भी कराए जाएंगे। उन्होंने कहा कि बहुत से ऐसे कार्य हैं इसके बारे में मुझे जानना है और उनमें बेहतर प्रयास कर कैंट को सुंदर बनाना है। ताकि कैंट में रहने वाले लोगों को एक नया कैंट देखने को मिल सकें।
बता दे कि, ब्रिगेडियर निखिल देशपांडे से पहले ब्रिगेडियर राजीव कुमार कैंट बोर्ड के अध्यक्ष थे। जिनका हाल ही में ट्रांसफर हो गया है।ब्रिगेडियर निखिल देशपांडे के कार्यभार संभालने के दौरान सीओ ज्योति कुमार, नामित सदस्य डॉक्टर सतीश शर्मा, ऑफिस सुपरीटेंडेंट जयपाल सिंह आदि मौजूद रहे।