शारदा रिपोर्टर मेरठ। परतापुर की एक गद्दा फैक्ट्री में भीषण आग लगी। जिससे इलाके में अफरातफरी मच गई। मजदूरों के अंदर फंसे होने की आशंका के साथ रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू हुआ है। आग को बुझाने के लिए 7 फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर है। पानी की बौछार डाली जा रही है।
थोड़े-थोड़े वक्त पर फैक्ट्री के अंदर रखे केमिकल के ड्रम में ब्लास्ट हो रहे हैं। यह घटना परतापुर के काशी इंडस्ट्रियल एरिया की है। मजूदरों के कुछ साथी लापता उनके अंदर फंसने की आशंका है।
सीएफओ संतोष राय के मुताबिक, गद्दा फैक्ट्री के अंदर कपड़ा, चमड़ा-रेकसीन के सामान बड़े पैमाने पर हैं, उन्हीं में आग लगी है। हादसे के कारण अभी पता नहीं चले हैं। फैक्ट्री के बाहर मौजूद मजदूरों के मुताबिक, उनके कुछ साथी लापता है, जिनके अंदर फंसे होने की आशंका है। उन्हें ध्यान में रखते हुए आग को बुझाने के प्रयास हो रहे हैं। फिलहाल 7 फायर ब्रिगेड गाड़ियां मौके पर है। 2 और गाड़ियां नौचंदी मेला से बुला ली गईं हैं।