- मेरठ में एक पेट्रोल पंपकर्मी का नाले में शव मिलने से सनसनी,
- इंदिरा चौक के पास नाले में मिला शव,
- पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,
- मामले की जांच में जुटी पुलिस।
शारदा रिपोर्टर मेरठ। कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित इंदिरा चौक के पास नाले में एक पेट्रोल पंप कर्मी का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नाले से निकलवाकर उसकी पहचान कराई। उसकी पहचान जीमखाना मैदान के रहने वाले सुनील के रूप में हुई है। वही पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है।
कोतवाली थाना क्षेत्र के जीमखाना मैदान स्थित सांगडा मोहल्ले का रहने वाला सुनिल उम्र 24 साल एक पेट्रोल पंप पर नौकरी करता था। वह 2 दिन से अपने घर नहीं पहुंचा। जिसके बाद उसके परिजन उसकी तलाश कर रहे थे। शनिवार को सुनिल का शव इंदिरा चौक के पास नाले में मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने उसके शव को नाले से निकलवाकर मामले की जानकारी उसके परिवार वालों को दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
मृतक सुनिल के परिवार वालों के अनुसार, उसकी शादी हो चुकी है और काफी समय से उसकी पत्नी पति के शराब पीने से परेशान होकर अपने मायके में है। प्रतीत हो रहा है कि सुनिल ने पत्नी के न आने के चलते आत्महत्या की हो। वही थाना पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर आगे की कार्यवाही की बात कह रही है।