bloody conflict between two sides

शारदा रिपोर्टर मेरठ। लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र स्थित नूरनगर में स्कूटी की मामूली साइड लगने को लेकर दो पक्षों में बवाल हो गया। इस दौरान दोनों पक्षों में जमकर लाठी डंडे चले और पथराव हुआ। जिसमें दो लोग घायल हो गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। वहीं सोमवार को पीड़ित परिवार ने मामले की शिकायत थाना पुलिस से कर आरोपियों पर कार्यवाही की मांग की है।। तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

नूरनगर के रहने वाले सौरभ ने बताया कि रविवार देर रात उसके पिता राजेंद्र अपनी स्कूटी से अपने घर जा रहे थे। तभी रास्ते में उन्हें गांव का ही रहने वाला अनित शराब के नशे में मिला। सौरभ ने बताया कि उसके पिता से अनित को स्कूटी टच हो गई। जिसके बाद अनित ने उनके साथ गाली गलौज शुरू कर दी।
इसी को लेकर दोनों पक्षों के लोग आमने-सामने आ गए और जमकर लाठी डंडों के साथ पथराव होने लगा। मारपीट और पथराव में सौरभ और उसके पिता राजेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गए।

सौरभ ने थाने पहुंचकर अनित व उसके अन्य साथियों के खिलाफ शिकायती पत्र देकर कार्यवाही की मांग की है। शिकायती पत्र मिलने के बाद पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। वहीं सौरभ द्वारा तहरीर दिए जाने की सूचना मिलने के बाद दूसरे पक्ष के हमलावर घरों से फरार हो गए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here