शारदा न्यूज़, मेरठ। भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी के नेतृत्व हजारों की संख्या में किसानों और कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय का घेराव किया। घेराव करकर मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से अपर जिलाधिकारी शहर को सौंपा।
इस दौरान किसानों ने जिलाधिकारी से मिलने की मांग की जिस पर जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी ने जिलाधिकारी को बुलाने की मांग की जिस पर जिलाधिकारी ने आकर किसानों से वार्ता की।
जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी ने बताया की गन्ना मूल्य वृद्धि, भुगतान , आवारा पशु, मुफ्त बिजली, अन्य छेत्रीय समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा गया एवम जल्द समस्याओं को समाधान न होने पर बड़े आंदोलन का बिगुल फूंका जायेगा इस दौरान संघठन के सभी कार्यकर्ता , पदाधिकारी मौजूद रहे । इस दौरान जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी, सत्यवीर सिंह,हर्ष चाहल ,देशपाल सिंह, सत्येंद्र तालियान, मोनू टिकरी,नरेश मवाना, बिट्टू, नीरज, जगबीर सिंह, परमोद, बबलू, गजेंद्र, राजकुमार , रविंद्र दौराला, मुन्नू, सुरेंद्र , अमित, डीके, विनेश प्रधान , प्रिंस,पीयूष, लोकेंद्र, परमोद, अनूप यादव , मदनपाल, जज सिंह, अंकित , मोहित , विनय , विपुल , आदि मौजूद रहे।