मेरठ– दौराला के भराला गांव में प्रदीप फौजी के आवास पर रविवार (6 अक्टूबर) को भारतीय किसान यूनियन प्रधान की एक बैठक आयोजित हुई। बैठक में मुख्य अतिथि राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी चंद्रवीर सिंह, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष यशपाल, राष्ट्रीय महासचिव संजीव, प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र, अमित मलिक रहे। उन्होंने बैठक में आए किसानों की समस्याओं को सुना।
उन्होंने कहा कि जल्द किसानों की समस्याओं को लेकर अधिकारियों से वार्ता की जाएगी। यदि, जल्द किसानों की समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो आंदोलन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि किसानों का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस दौरान प्रदीप फौजी को मेरठ जिलाध्यक्ष मनोनीत किया गया। बैठक में नागेंद्र सिंह, रवि पंवार, जुलकित, रुपेंद्र, रविंद्र, कृष्णपाल आदि मौजूद रहे।