मुजफ्फरनगर। दूधली से छिमाऊ मार्ग हादसे में एक युवक की मौत हो गई। बताया गया कि हादसा नीलगाय के बाइक में टकराने के कारण हुआ।
मुजफ्फरनगर में दूधली-छिमाऊ मार्ग हादसे में छिमाऊ निवासी मनीष (20) बाइक से खाद का बोरा लेकर लौट रहा था। इस दौरान रास्ते में नीलगाय टकरा गई। टक्कर लगतेि ही युवक बाइक समेत सड़क पर गिर गया जिससे उसके सिर में गंभीर चोट आई और मौके पर उसकी मौत हो गई।
सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। वहीं युवक की मौत की सूचना पर परिजन मौके पर दौड़ पड़े। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।