बिजनौर। धामपुर के मोहल्ला नई सराय में 35 वर्षीय महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंच मामले की जांच पड़ताल शुरू की है।
बहराइच जनपद निवासी जुल्फिकार परिवार के साथ रह रहा है। मंगलवार को उसकी पत्नी नूरजहां (35) की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। घटना के बाद जुल्फिकार पत्नी का शव और बच्चों को छोड़कर मौके से फरार हो गया। मकान स्वामी के पुत्र ने पुलिस को घटना की सूचना दी। मकान स्वामी के पुत्र ने बताया कि जुल्फिकार दिव्यांग है। वह पिछले करीब एक साल से अपने परिवार के साथ उनके यहां किराए पर रह रहा था। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली। बच्चों से भी बात की।
कोतवाल किशन अवतार का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पीएम रिपोर्ट के आने के बाद ही मौत के कारणों का सही पता लग सकेगा। प्रथम दृष्टया प्रतीत होता है कि किसी बात को लेकर दंपती में विवाद था। जिसका पता निकालने का प्रयास किया जा रहा है।