– फाल्ट की शिकायत पर शट डाउन लेकर कर रहे थे काम
शारदा संवाददाता
चाँदपुर। बिजनौर में शुक्रवार रात करंट से एसएसओ की मौत हो गई है। वहीं दूसरा कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गया है। दोनों कर्मचारी 132 केवीए बिजली घर ताजपुर में काम कर रहे थे। अचानक हुई घटना में दोनों करंट की चपेट में आकर झुलस गए। दोनों को उठाकर अस्पताल ले जाया गया, जहां एक को डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया। दूसरे की हालत गंभीर देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।
घटना बिजनौर जिले के तहसील चांदपुर के नूरपुर थाना क्षेत्र के ताजपुर बिजली घर की है। जहां बीती देर रात्रि किसी लाइन में फाल्ट आने के बाद शट डाउन पर दोनों कर्मचारी एसएसओ ललित कुमार और कर्मचारी उदय राज काम कर रहे थे। इसी दौरान लाइन में करंट आने से दोनों गंभीर रूप से झुलस गए। आनन फानन में दोनों को अस्पताल में ले जाया गया, जहां एसएसओ ललित कुमार को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि उदय राज को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।
सूचना मिलते ही नूरपुर थाना प्रभारी निरीक्षक रविन्द्र कुमार वशिष्ठ, चौकी प्रभारी सहित घटनास्थल पर पहुंचे और जांच पड़ताल की। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रथम दृष्टया करंट से एसएसओ के मौत की आंशका जताई जा रही है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।