UP Politics: उत्तर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष के चुनाव के लिए बड़ा फैसला

Share post:

Date:

  • 23-24 जनवरी के बीच दौरा करेंगे केंद्रीय मंत्री।

उत्तर प्रदेश: UP BJP President के चुनाव के लिए केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल का दौरा फाइनल हो गया है। इस महीने के आखिरी में भाजपा की यूपी का इकाई के अध्यक्ष का फैसला हो सकता है। भारतीय जनता पार्टी (BJP) की यूपी इकाई के नए अध्यक्ष की नियुक्ति को लेकर प्रक्रिया शुरू जल्द ही शुरू होने जा रही है। माना जा रहा है कि इस महीने के आखिरी हफ्ते में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल राज्य का दौरा करेंगे। इस दौरान वो तमाम समीकरणों को ध्यान में रखते हुए नए प्रदेशाध्यक्ष के नाम पर मंथन करेंगे। नए अध्यक्ष की नियुक्ति में उनकी भूमिका को बेहद अहम माना जा रहा है।

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल यूपी संगठन के चुनाव अधिकारी हैं। जल्द ही वो यूपी की दौरा करने वाले हैं। उनका लखनऊ का दौरा फ़ाइनल हो गया है। पीयूष गोयल 23-24 जनवरी को उत्तर प्रदेश आ रहे हैं। इस दौरान यूपी बीजेपी अध्यक्ष पद के लिए चुनाव संभावित है। उत्तर प्रदेश में भाजपा के नए अध्यक्ष की नियुक्ति के लिहाज से पीयूष गोयल का दौरा महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

रेस में कई नामों को लेकर चर्चा

यूपी भाजपा के नए प्रदेशाध्यक्ष को लेकर कई तरह की चर्चाएं तेज हो गई है। माना जा रहा है कि बीजेपी इस बार किसी ओबीसी या दलित चेहरे पर दांव लगा सकती है। इस रेस में कई नाम सामने आ रहे हैं। इनमें दलित चेहरे के तौर पर पूर्व सांसद रामसकल के नाम की भी चर्चा है। रामसकल आरएसएस प्रचारक से लेकर तीन बार सांसद और एक बार राज्यसभा सदस्य भी रह चुके हैं। दूसरा नाम पूर्व सांसद विद्यासागर सोनकर बताया जा रहा है। ओबीसी चेहरे के रूप में साध्वी निरंजन ज्योति और बाबूराव निषाद का नाम भी आगे आ रहा है।

यूपी में बीजेपी संगठन के पुनर्गठन की प्रक्रिया चल रही है। इससे पहले बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने बताया था कि डेढ़ लाख बूथ कमेटी बन चुकी है और 1918 मंडलों का चुनाव कर लिया गया है। राज्य स्तर पर इनकी स्क्रीनिंग का काम चल रहा है, 15 जनवरी तक सभी जिलाध्यक्षों के चुनाव की प्रक्रिया संपन्न हो जाएगी और इस महीने के आखिर तक नए अध्यक्ष का चुनाव हो जाएगा. बीजेपी संगठन के चुनाव में आरक्षण की मूल भावना को ध्यान में रखते हुए सभी वर्गों को शामिल करने पर जोर रहेगा।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

More like this
Related

आचार्य प्रमोद कृष्णम ने शिक्षाविद् ताराचंद शास्त्री को दी श्रद्धांजलि

शारदा रिपोर्टर मेरठ। कल्कि पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णन ने...

केएमसी अस्पताल के मालिक पर मानव अंग तस्करी का केस दर्ज

- महिला मरीज की चुपके से निकाल ली किड़नी,...