मेरठ– रुड़की रोड स्थित डीएमजी इंटर कॉलेज की 10 छात्राओं को कार्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व योजना के तहत साईकिल वितरित की गई।

नोडल प्रभारी डॉ. कृष्ण कुमार ने बताया कि प्रधानाचार्य डॉ. आरके सिंह के प्रयास से भारतीय स्टेट बैंक के प्रशासनिक कार्यालय गढ़ रोड मेरठ द्वारा विद्यालय की जरूरतमंद छात्राओं शानू, सिमरन, दिशा, रिया, इशिका, शिवानी, स्वाति, तनीषा समेत 10 छात्राओं को साईकिल वितरित की गई।

साईकिल मिलने पर छात्राओं के चेहरे ​खिल उठे। कार्यक्रम कोऑर्डिनेटर निमिषा पांडेय ने छात्राओं को मन लगाकर पढ़ाई करने व जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। प्रधानाचार्य डॉ. आरके सिंह ने मुख्य प्रबंधक मनोज शर्मा का आभार व्यक्त किया। इस दौरान संगीता देवी, अमरदीप, अंजलि आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here