न्यूज डेस्क- बीते दिनों बॉलीवुड एक्टर सलमान खान और शाहरुख खान को जान से मारने की धमकी मिलने का मामला अभी थमा भी नहीं था कि अब भोजपुरी अभिनेत्री अक्षरा सिंह को भी जान से मारने की धमकी मिली है। एक्ट्रेस को एक अनजान नंबर से कॉल आया और जान से मारने की धमकी दी। फोन करने वाले ने कथित तौर पर उनके साथ दुर्व्यवहार कर 50 लाख रुपये की फिरौती भी मांगी। जिसके बाद एक्ट्रेस ने दानापुर थाने में एफआईआर दर्ज करायी है।
पुलिस ने केस दर्ज करने के बाद मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं अपनी शिकायत में भोजपुरी एक्ट्रेस ने बताया कि 11 नवंबर की रात करीब 12:20 बजे उन्हें दो अलग-अलग नंबरों से कॉल आईं। जैसे ही उन्होंने कॉल रिसीव की तो कॉल करने वाले ने उनके साथ गाली-गलौज की और धमकी दी। फोन करने वाले ने कथित तौर पर उनसे 50 लाख रुपये की मांग की। कॉलर ने दो दिन के अंदर पैसे न देने पर जान से मारने की धमकी दी है।
SHO प्रशांत कुमार भारद्वाज ने बताया कि भोजपुरी अभिनेत्री अक्षरा सिंह ने रंगदारी मांगने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज करायी है। उन्होंने कहा, “स्थिति की जांच की जा रही है। कॉल करने वाले की जल्द ही पहचान कर ली जाएगी।