शारदा रिपोर्टर मेरठ। गुरुवार को भारतीय किसान यूनियन इंडिया के कार्यकर्ता भारी संख्या में एसएसपी ऑफिस पहुंचे किसानों ने इंचौली थाना क्षेत्र में दहेज की डिमांड पूरी न होने पर ससुरालियों द्वारा विवाहिता की हत्या के मामले में गिरफ्तारी न होने और किठौर थाना क्षेत्र में सरकारी काम मे बाधा डालने वालों को लेकर कार्यवाही की मांग की। इस दौरान किसानों ने थाना पुलिस पर गंभीर आरोप भी लगाया।
ग्राम हसनपुर कलां के रहने वाले ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ने बताया कि ग्राम हसनपुर कलां में ग्राम पंचायत निधि से सरकारी कार्य कराना चाहता है। गांव में बारात घर व लाईब्रेरी व महिला पार्क बनाने का प्रस्ताव है। जिसमें बारात घर व लाईब्रेरी व महिला पार्क का काफी हिस्सा बनवा भी दिया है। लेकिन गांव के ही महावीर,अर्जुन, जितेन्द्र गंगाचरण दंबग और गिरोहबन्द किस्म के लोग है। जिन्होने गांव का माहौल को खराब कर रखा है। जिस कारण कभी भी कोई भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है। पीड़ित ने बताया कि उसने महावीर के सामने ही ग्राम प्रधान का चुनाव लड़ा था। जिस कारण महावीर उससे चुनावी रंजिश रखता है और आये दिन उसे व उसके परिवार के खिलाफ कोई न कोई झगड़ा पैदा करता है। आरोप लागाया कि इन लोगों के साथ में गांव के ही अशोक पुत्र हुकुम सिंह व ललित पुत्र महावीर व सोनू व अंकित पुत्रगण मुनेश व अतुल व जतिन व अंकुर पुत्रगण हेम सिंह व सचिन उर्फ डिगरो पुत्र रोहताश व सन्जू पुत्र महावीर व जोनी पुत्र ओमपाल व रोहताश पुत्र महावीर व अनुज पुत्र सन्जू व रितिक पुत्र मनोज व परवीन पुत्र जयवीर व चिन्टू उर्फ तुषार पुत्र महावीर व अगरे पुत्र कालू व नीटू पुत्र हुकम व चिन्टू पुत्र राजेन्द्र व टीटू पुत्र राम सिंह व गोल्लू पुत्र कवरपाल व कपिल पुत्र हेम सिंह भी मिले हुए है।
किसानों ने हंगामे के दौरान बताया कि गांव के किसी भी निर्माण में जैसे रास्ता व नाली व बारात घर व लाईब्रेरी व महिला पार्क व गांव में टंकी लगना या अन्य जब भी कोई विकास कार्य गांव में उसके द्वारा कराये जाते है। तो ये लोग सरकारी कार्यों में बाधा डालते है। जिस कारण समय व पैसे की बरबादी होती है और गांव में कोई भी विकास कार्य नही करने देते है। किसानों ने जमकर हंगामा करते हुए एसएसपी को शिकायती पत्र सौंप कर आरोपियों पर कार्यवाही की मांग की है, वहीं दहेज हत्या के आरोपियों की भी गिरफ्तारी की मांग की है। एसएसपी ने किसानों को जांच के बाद कार्यवाही का आश्वासन दिया है।