भदोही: दो कार हुईं हादसे का शिकार, एक की मौत

Share post:

Date:

– महाकुंभ से लौट रहे थे दोनों कार सवार, सात की हालत गंभीर


भदोही। दो अलग-अलग कार हादसों में एक श्रद्धालु की मौत हो गई। वहीं सात लोग घायल हुए हैं। सभी की हालत गंभीर बताई जा रही है।  कोतवाली क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग और नगर के ओवर ब्रिज पर दो हादसे हुए। एक कार हाईवे पर खड़े कंटेनर में भिड़ी तो वहीं एक कार आगे चल रही फोर्स जीप में भिड़ गई। वाहनों की टक्कर में एक की मौत हो गई।

वहीं सात लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। हादसे के बाद मौके पर अफरा- तफरी मच गई। इस बीच सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। वहीं मृतक के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई में जुटी।

जानकारी के अनुसार, पुष्पलता (53) पत्नी अंजनी गौड़ निवासी चकपारण पट्टी आसाम, शकुंतला (50) पत्नी नागेश निवासी विजयनगर मैसूर कर्नाटक और उनके पुत्र हेमंत (35) पुत्र नागेश और नितेश (35) अपने कार से प्रयागराज स्नान करने जा रहे थे।

जैसे ही कार गेराई राष्ट्रीय राजमार्ग पर पहुंची चालक को झपकी आ गई और पहले से खड़े कंटेनर में पीछे से जा भिड़ी। हादसे में नितेश की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं सभी गंभीर घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां से सभी को जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया।
इसी प्रकार दूसरी घटना नगर के ओवरब्रिज के ऊपर हुई। जिसमें फोर्स जीप में पीछे से ग्रैंड आई टेन कार भिड़ गई। जिसमें चार गंभीर रूप से घायल हुए हैं। हादसा उस समय हुआ जब मूल रूप से पारा विरनो गाजीपुर निवासी वर्तमान पता गोईठहा पांडेयपुर वाराणसी ममता राय (50) पत्नी संतोष राय, हृदय नारायण राय (75), शशांक राय (25) पुत्र संतोष राय तथा संतोष राय (53) अपने कार से प्रयागराज स्नान करके वापस वाराणसी की तरफ लौट रहे थे।

जैसे ही कार ओवरब्रिज के ऊपर पहुंची। आगे जा रही फोर्स जीप में पीछे से भिड़ गई। इस दौरान कार सवार चारों गंभीर रूप से घायल हुए। सभी घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां से ममता राय तथा उनके पति संतोष राय को वाराणसी के लिए रेफर किया गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को कब्जे में लिया।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

More like this
Related

राष्ट्र निर्माण के लिये नागरिकों का विकास जरुरी

पीएम मोदी ले सोल लीडरशिप कान्क्लेव को संबोधित किया एजेंसी...

आतिशी सरकार के सभी निजी स्टाफ हटाए

डीटीसी बसों में महिलाओं को फ्री सेवा जारी रहेगी एजेंसी...

एमपीएस पल्लवपुरम में मनाया गया ग्रेजुएशन समारोह

शारदा रिपोर्टर मेरठ। मेरठ पब्लिक स्कूल, पल्लवपुरम में हर्षोल्लास...