मेरठ– मेरठ में एक सरफिरे आशिक ने लड़की के निकाह के दिन उसके घर पहुंचकर बारात में खून खराबा करने की धमकी दे डाली। उसने फिल्मी अंदाज में डायलॉग बोलते हुए कहा कि “मैं आपकी बेटी से प्यार करता हूं अगर बारात आयी को बारात में खून खराबा कर देगा, और पहली गोली उसको मारेगा जिसके सर पर सेहरा बंधा होगा”
धमकी से डरे हुए परिवार ने आरोपी के खिलाफ थाने में शिकायत दी। जिसके बाद निकाह स्थल के आसपास पुलिस का पेहरा लगा दिया। पुलिस की देखरेख में लड़की का निकाह कराया गया। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को भी उसके घर से गिरफ्तार कर लिया।
लिसाड़ी गेट क्षेत्र निवासी युवती का उसके परिवार वालों ने निकाह तय कर दिया था। बुद्धवार शाम को युवती का निकाह था। लेकिन निकाह से पहले ही सरफिरे आशिक ने लड़की के घर जाकर हंगामा खड़ा कर दिया और परिवार वालों को बारात में खून खराबा करने की धमकी दे डाली। कहा कि पहली गोली उसको मारूंगा जिसके सिर पर सेहरा होगा। इसकी सूचना परिवार वालों ने निकाह से पहले ही पुलिस को दे दी। जिसके बाद पुलिस के पहरे में लड़की का निकाह कराया गया।
लिसाड़ी गेट थाना प्रभारी सुभाष चन्द्र गौतम ने बताया एक युवक अपने पड़ोस की रहने वाली युवती से एक तरफा प्यार करता था। इसकी जानकारी न तो युवती को थी और न ही उसके परिवार वालों को थी। जिसको लेकर आरोपी युवती की शादी में अड़चन पैदा कर रहा था। युवती के परिवार की तरफ से प्राप्त सूचना के आधार पर आरोपी को उसके घर से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। पुलिस की देखरेख में युवती का निकाह भी सकुशल संपन्न करा दिया गया है।