बरेली। सेटेलाइट बस स्टैंड पर पार्सल ठेकेदार के भाई की हत्या करने के आरोपी नौबत यादव ने बुधवार रात भागने की कोशिश की। घटना उस वक्त की है, जब पुलिस उसे तमंचा बरामदगी के लिए ले गई थी। पुलिस के मुताबिक, आरोपी ने उसी तमंचे से फायरिंग की। जवाबी कार्रवाई में उसके पैर में गोली लगी है।
जानकारी के अनुसार, बरेली के सेटेलाइट बस स्टैंड पर पार्सल ठेकेदार के भाई की गोली मारकर हत्या करने और ठेकेदार को भी गोली मारने के आरोपी कुली नौबत यादव के पैर में पुलिस की गोली लग गई। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सोमवार शाम घटना के बाद ही नौबत यादव को हिरासत में ले लिया गया था।
पुलिस के मुताबिक, नौबत यादव ने पूछताछ में बताया था कि उसने घटना के बाद तमंचा भरतौल रोड पर खाली गोदाम के पास फेंक दिया था। बुधवार रात पुलिस उसे तमंचा बरामद करवाने ले गई थी। इसी दौरान इसी तमंचे से नौबत ने पुलिस पर फायरिंग कर दी और भागने की कोशिश की। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने गोली चलाई, जो नौबत के पैर में लग गई। एसपी सिटी मानुष पारीक ने बताया कि नौबत के खिलाफ एक नई रिपोर्ट दर्ज करके उसे जेल भेजा जाएगा।
पिता ने सात आरोपियों पर दर्ज कराई रिपोर्ट: सेटेलाइट बस अड्डे पर मंगलवार शाम पार्सल ठेकेदार अतुल पांडेय के भाई अनुज की हत्या के मामले में सात कुलियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। प्रतापगढ़ से आए ठेकेदार के पिता ने बारादरी थाने में मुख्य आरोपी नौबत यादव व उसके छह साथियों दिनेश यादव, राजन, कामदेव, नन्हे, इसरार व सुनील कश्यप के खिलाफ यह मामला दर्ज कराया। प्रतापगढ़ के थाना अंतू सदर अंतर्गत गांव जूड़ापुर निवासी संजय कुमार पांडेय ने बारादरी थाना प्रभारी धनंजय पांडेय को बताया कि उनके बेटे अतुल पांडेय व अनुज पांडेय बरेली में सेटेलाइट बस अड्डे पर परिवहन निगम से अनुबंध के तहत एवीजी लॉजिस्टिक्स नाम से माल, पार्सल, कोरियर का काम कर रहे थे। स्थानीय कुली नौबत यादव और उसके साथी पांच साल के इस अनुबंध का विरोध कर रहे थे। ये लोग अक्सर उनके बेटों को काम बंद कर यहां से भाग जाने की धमकी देते थे।
अनुज के सीने में मारी थी गोली: संजय पांडेय ने बताया कि उनके बेटे के साथी शुभम शुक्ला व शुभम सिंह ने उन्हें घटना के बारे में बताया था। कहा कि शाम सवा छह बजे करीब नौबत यादव पार्सल घर पर आया। तब अतुल शेड में अंदर ही सो रहे थे और अनुज बैठे थे। नौबत ने बात करने के बहाने अनुज को बाहर बुलाया। फिर तमंचा निकालकर अनुज के सीने पर गोली मार दी। इसके बाद नौबत पार्सल घर में घुसा और अतुल को भी गोली मार दी जो उसके कूल्हे में लगी। अस्पताल ले जाने पर चिकित्सक ने अनुज को मृत घोषित कर दिया।
शुभम ने उसे पकड़ने की कोशिश की तो वह तमंचा दिखाते हुए भाग गया। घटना सीसीटीवी कैमरों में कैद है। बारादरी पुलिस ने नौबत को बुधवार रात में ही हिरासत में ले लिया था। पुलिस बुधवार रात उसे तमंचा बरामदगी के लिए लेकर गई। इसी दौरान नौबत ने उसी तमंचे से फायर कर भागने की कोशिश की। जवाबी कार्रवाई में उसके पैर में गोली लगी है।