बहसूमा के सिपाही ने गोली मारकर की आत्महत्या

Share post:

Date:

– सहारनपुर एसएसपी आवास पर तैनात था सिपाही अमित, कई दिन से था तनाव में ।


शारदा रिपोर्टर मेरठ। गुरुवार देर रात बहसूमा कसबे के रहने वाले सिपाही ने सहारनपुर एसएसपी आवास पर ड्यूटी के दौरान खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। बताया गया कि सिपाही काफी समय से तनाव में था। वहीं सिपाही की मौत के बाद उसके परिवार में कोहराम मचा है।

सहारनपुर एसएसपी आवास पर तैनात सिपाही अमित कुमार ने सरकारी बंदूक से खुद को गोली मार ली। सिपाही की मौके पर ही मौत हो गई। सिपाही की ड्यूटी पहरे में लगी थी। गोली की आवाज सुनकर एसएसपी आवास परिसर में भगदड़ मच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि सिपाही काफी से तनाव में था।
थाना जनकपुरी क्षेत्र में देहरादून रोड पर सहारनपुर एसएसपी रोहित सिंह सजवाण का आवास है। अमित कुमार (37) की ड्यूटी एसएसपी आवास पर पीछे की तरफ पहरे में लगी थी। गुरुवार की देर रात अमित ने अपनी सरकारी बंदूक से गोली मार ली। गोली की आवाज सुनकर आवास परिसर में अफरा-तफरी मच गई।

परिसर में ड्यूटी कर रहे अन्य सिपाही मौके पर पहुंचे तो देखा कि अमित खून से लथपथ पड़ा है। मौके पर पहुंची थाना जनकपुरी पुलिस ने जानकारी जुटाई। सिपाही अमित मेरठ के बहसूमा गांव का रहने वाला है, जो काफी समय से तनाव में चल रहा था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है। वहीं, पुलिस ने परिजनों को सूचना दी गई। परिजन भी रात में ही सहारनपुर पहुंच गए।

पुलिस के मुताबिक, अमित कुमार 2010 में सिपाही के पद पर भर्ती हुआ था। नौकरी लगने से पहले ही उसकी शादी शिल्पा से हुई थी। सिपाही के एक बेटा-बेटी है। एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक का कहना है कि सिपाही अमित कुमार एसएसपी आवास पर ड्यूटी कर रहा था। मामले की जांच की जा रही है।
वहीं अमित की मौत के बाद उसके परिवार में कोहराम मचा है। पत्नी और बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है। कसबे में भी अमित द्वारा आत्महत्या को लेकर कई तरह की चर्चाएं हैं। इस पूरे मामले पर कसबे के लोग खुलकर बोलने से बच रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

More like this
Related

सेंट्रल मार्केट मामला: व्यापारियों में बेचैनी, अफसर भी परेशान

- अवैध निर्माण को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले...

विनोद कांबली की मदद को आगे आया संगठन।

एजेंसी, मुंबई। महाराष्ट्र के परिवहन मंत्री प्रताप सरनाईक ने...