बागपत। बागपत के डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह ने टयौढी गांव के अंग्रेजी माध्यम के प्राथमिक विद्यालय का औचक निरीक्षण किया, जिसमें छात्रों की उपस्थिति कम पाई गई। शिक्षा की गुणवत्ता खराब मिलने पर प्रधानाचार्य, सहायक अध्यापक को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। यहां 181 छात्र-छात्राओं में से 107 उपस्थित पाए गए। स्कूल में प्रशिक्षण देने के लिए 6 सहायक अध्यापक और एक प्रधान अध्यापक को नियुक्त किया गया है।
डीएम के निरीक्षण में कक्षा 5 के विद्यार्थियों की शिक्षा गुणवत्ता खराब मिलने पर डीएम ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए स्कूल के प्रधानाचार्य अनिल कुमार, सहायक अध्यापक प्रज्ञा और कोमल धीरान को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि पंजीकृत छात्र-छात्राओं में से उपस्थित छात्रों की कम पाई गई।
वहीं शिक्षा व्यवस्था खराब मिलने पर स्कूल के प्रिंसिपल सहित दो अध्यापकों को कारण बताओ नोटिस थमाया। शिक्षा व्यवस्था बेहतर करने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहे हैं। बच्चों की शिक्षा को लेकर किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी, अगर कहीं भी लापरवाही मिलती है तो कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।