Saturday, March 29, 2025
spot_img
HomeEducation Newsबीटेक के छात्र सिद्धार्थ ने रोबोवार में जीता पहला पुरस्कार

बीटेक के छात्र सिद्धार्थ ने रोबोवार में जीता पहला पुरस्कार


शारदा रिपोर्टर मेरठ। दिल्ली टेक्निकल यूनिवर्सिटी में टेक्निकल काउंसिल के तत्वाधान में आयोजित प्रतियोगिता में चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ परिसर में संचालित सर छोटू राम इंजीनियरिंग कॉलेज के मैकेनिकल इंजीनियरिंग के बीटेक तृतीय वर्ष के छात्र सिद्धार्थ ने अपनी टीम के साथ पहला स्थान हासिल कर सफलता पाई है।

 

 

इस प्रतियोगिता में देशभर के कई तकनीकी संस्थानों के स्टूडेंट्स ने भाग लिया था लेकिन सिद्धार्थ और उनकी टीम के रोबोट ने अपनी मजबूती और शानदार तकनीक से सबको पीछे छोड़ते हुए जीत दर्ज की। रोबोवार 25, दिल्ली टेक्निकल यूनिवर्सिटी का एक तकनीकी महोत्सव है, जिसमें कई तरह की तकनीकी प्रतियोगिताएँ होती हैं। इसमें रोबोवार प्रतियोगिता काफी रोमांचक मानी जाती है, जहाँ प्रतिभागी अपने-अपने बनाए हुए रोबोट्स को एक-दूसरे के खिलाफ लड़ाते हैं।

इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले सभी रोबोट्स को अपनी ताकत, टिकाऊपन और संचालन क्षमता के आधार पर परखा जाता है। सिद्धार्थ और उनकी टीम ने एक ऐसा रोबोट तैयार किया, जिसने अपनी मजबूती और बेहतरीन नियंत्रण से सभी विरोधियों को मात दी। इस सफलता पर मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग के समन्वयक डॉ. शिवम गोयल सहित शिक्षकों ने छात्र को बधाई देते हुए उत्साहवर्धन किया।

संस्थान के निदेशक प्रो. नीरज सिंघल ने कहा कुलपति प्रो. संगीता शुक्ला एवं प्रति-कुलपति प्रो. मृदुल कुमार गुप्ता के मार्गदर्शन और शुभकामनाओं से संस्थान के छात्र छात्राएं लगातार नए आयाम स्थापित कर रहे हैं। सिद्धार्थ की यह सफलता नवाचार और तकनीकी विकास हेतु अन्य विद्यार्थियों को भी प्रेरित करती है। हम उन्हें उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ देते हैं।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments