मेरठ– आज सोमवार (28 अक्टूबर) को मिशन शक्ति फेज 5 के अंतर्गत दशमेश इंटर कॉलेज में एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी बच्चों को बाल विवाह, बाल श्रम के विषय में जागरूक किया गया और बताया गया कि बाल विवाह करना कानूनी अपराध है।
बच्चों को बताया कि यदि कोई भी 18 वर्ष से कम आयु की लड़की व 21 वर्ष से कम आयु के लड़के की शादी कराता हुआ पाया जाता है, तो उसे सरकार की ओर से सज़ा व जुर्माना का प्रावधान है। कार्यक्रम में उपस्थित सभी बच्चों को यह भी बताया गया कि अगर आपके आस पास कोई भी बाल विवाह, बाल श्रम करता पाया जाता है, तो आप चाइल्ड हेल्प लाइन नंबर 1098 पर फोन करके सूचित कर सकते है।
कार्यक्रम में उपस्थित सभी बच्चों को विभाग द्वारा चलाए जा रही योजनाओं मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, मुख्यमंत्री सुमंगला कन्या योजना, स्पॉन्सरशिप योजना के बारे में बताया गया और शासन द्वारा चलाए जा रही हेल्पलाइन जैसे 1076,1098,1090,181,102,101,112 के बारे में बताया गया कार्यक्रम में चाइल्ड हेल्पलाइन से प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर मनमोहन सिंह, केस वर्कर नरेश कुमार, और स्कूल प्रधानाचार्य पिंकी उपस्थित रही।