आखिरी दो टेस्ट के लिए ऑस्टेलिया ने टीम में किए बदलाव

Share post:

Date:


एजेंसी, मेलबोर्न। ऑस्टेलिया और भारत के बीच खेली जा रही पांच मैचों की बार्डर गावस्कर ट्रॉफी का चौथा मुकाबला 26 दिसंबर से मेलबोर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। यह सीरीज 1-1 से ड्रा चल रही है। ऐसे में बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच से पहले ऑस्टेलिया ने अपने स्क्वाड में दो बड़े बदलाव किए हैं।

टीम ने सलामी बल्लेबाज नाथन मैकस्वीनी को बाहर कर दिया है। वहीं चोट के चलते तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड भी अगले दो मैचों के लिए टीम का हिस्सा नहीं हैं। मैकस्वीनी के स्थान पर 19 साल के सैम कोनस्टास को भी जगह मिली है। वहीं हेजलवुड की जगह तेज गेंदबाज झाई रिचर्डसन को शामिल किया गया है। रिचर्डसन तीन साल बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी कर रहे हैं। आखिरी बार उन्हें 2021-22 में द एशेज सीरीज खेलते हुए देखा गया था।

एमसीजी में सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा के साथ मैकस्वीनी की जगह कौन ओपन करेंगा ये बड़ा सवाल है। अगर सैम कोनस्टास को इस मैच में डेब्यू करने का मौका मिलता है तो वह पिछले 70 सालों में ऑस्टेलिया के लिए डेब्यू करने वाले सबसे युवा बल्लेबाज बनेंगे। इससे पहले 1952 में इयान क्रेग ने 17 साल 239 दिन की उम्र में डेब्यू किया था, वह ऑस्टेलिया के लिए टेस्ट डेब्यू करने वाले सबसे युवा खिलाड़ी भी हैं। स्टास ऑस्टेलिया की अंडर 19 टीम का हिस्सा थे और इस साल की शुरूआत में दक्षिण अफ्रीका में खेले गए वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन किया था।

इसके अलावा शेफील्ड शील्ड में उन्होंने साउथ ऑस्टेलिया के खिलाफ न्यू साउथ वेल्स के लिए खेलते हुए पहले मैच में 152 और 105 रन की पारी खेली थी। फिर एमसीजी में ऑस्टेलिया के लिए खेलते हुए भारत ए के खिलाफ नाबाद 73 रन बनाए थे। कोंस्टास और रिचर्डसन के अलावा तेज गेंदबाज सीन एबॉट भी मेलबर्न और सिडनी टेस्ट के स्क्वॉड में शामिल किया गाय है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

More like this
Related

निगम को हैंडओवर के बाद भी सुविधाओं को जूझ रही कॉलोनियां

2020 में नगर निगम को हैंड ओवर हुई थी...

प्रयागराज में भीषण जाम, बोर्ड परीक्षा टाली गई

संगम से दस किमी पहले रोके जा रहे वाहन एजेंसी...

मेरठ: दो पक्षों में चले लाठी-डंडे, हुआ पथराव, जांच में जुटी पुलिस

शारदा रिपोर्टर मेरठ। लिसाड़ी गेट स्थित शाहजहां कॉलोनी में...