• नेम प्लेट के विवाद पर सरधना के सपा विधायक अतुल प्रधान ने साधा सरकार पर निशाना।

शारदा रिपोर्टर मेरठ। मुजफ्फरनगर की एक सभा में भाजपा के कौशल विकास मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने एक बयान दिया था। जिसमें कहा गया था कि, कावड़ यात्रा के दौरान मुस्लिम समाज के लोग नाम बदलकर होटल और अपनी दुकानों का संचालन करते हैं, जो गलत है। ऐसे लोगों को आस्था के साथ खिलवाड़ नहीं करना चाहिए।

कपिल देव अग्रवाल के इस बयान के बाद योगी सरकार ने फैसला लिया कि, अब कावड़ मार्ग पर पड़ने वाले सभी दुकानदारों को अपने दुकानों के आगे नाम लिखे होंगे। जिसको लेकर अब विपक्षी दल लगातार इस आदेश का विरोध कर रहा है। इसी कड़ी में शनिवार को जेल रोड़ स्थित सपा कार्यालय पर सरधना से सपा विधायक अतुल प्रधान मीडिया से रूबरू हुए। इस दौरान उन्होंने बताया कि सबका साथ सबका विकास की बात करने वाली भाजपा आज खुद अलग-अलग नजर आ रही है।

 

देखिये वीडियो-

 

उन्होंने कहा कि कावड़ यात्रा भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना करने और मिलजुलकर कावड़ यात्रा को सकुशल संपन्न करने का त्यौहार है। लेकिन योगी सरकार के फैसले से लगता है कि भाजपा सरकार लोकसभा चुनाव के बाद बौखला गई है। उन्होंने कहा कि कावड़ यात्रा के दौरान कावड़ मार्ग पर मुस्लिम भाई शिवभक्ति कांवडियों की जरूरत को ध्यान में रखते उन्हें खाने-पीने और अन्य सुविधाओं को उपलब्ध कराते हैं।

लेकिन इतिहास में ऐसा पहली बार हो रहा है जब लोगों से उनकी जाति और नाम पूछा जा रहा है, जो गलत है। उन्होंने कहा कि, हम इस आदेश की निंदा करते हैं और सरकार से इस फैसले को वापस लेने की मांग करते हैं। इस दौरान जिला अध्यक्ष विपिन चौधरी आदि मौजूद रहे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here