मेरठ– लोहिया नगर थाना क्षेत्र के अलीबाग में घर के बाहर खेल रही 5 साल की बच्ची के अपहरण की घटना विफल हो गई। आरोपी बच्ची को बोरे में बंद कर ले जा रहा था। आस पड़ोस के लोगों को पता चल जाने पर आरोपी की जमकर पिटाई कर दी। आरोपी की पिटाई की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और उसे हिरासत में ले लिया।
अलीबाग कॉलोनी की 5 साल की रिमशा पुत्री सलमान अपने मकान के पास गली में खेल रही थी, तभी शाहजहां कॉलोनी का रहने वाला जाहिद ने बच्ची का अपहरण कर लिया और उसे बोर में बंद कर ले जाने लगा। बोरे से बच्ची की आवाज सुनने से आसपास के लोगों को शक हुआ तो आरोपी को लोगों ने रोक लिया। बोरे में देखा तो, बच्ची मिली थी। इतने ही बच्ची को सकुशल बाहर निकाला और आरोपी को मौके पर ही जमकर धुनाई कर दी।
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस आरोपी को हिरासत में लेकर थाने ले गई जहां उससे पूछताछ जारी है।