गर्भवती के पेट में मारी लात, पति और उसकी बहनों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा।
शारदा रिपोर्टर मेरठ। लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के रिहान गार्डन में पैसों के विवाद में दबंगों ने गुरुवार रात को एक घर में घुसकर हमला बोल दिया। दबंगों ने घर में मौजूद गर्भवती महिला के पेट में लात मार दी जिससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। पत्नी को बचाने आए पति और उसकी बहनों पर भी दबंगों ने तवे और लाठी डंडों से हमला किया। साथ ही दौड़ा-दौड़ाकर पिटाई कर दी। दबंगों के हमले में महिला सहित तीन लोग घायल हो गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेज दिया और दबंग की तलाश शुरू कर दी।
रिहान गार्डन के रहने वाले समीर का पड़ोस के रहने वाले समीर से पैसों के लेनदेन को लेकर काफी समय से विवाद चल रहा है। समीर का आरोप है कि इसी विवाद के चलते बृहस्पतिवार रात में दबंग इरशाद, फैजू, आमिर ने अपने आधा दर्जन साथियों साथियों के साथ मिलकर उसके घर पर हमला बोल दिया।
दबंग समीर के घर में घुस गए और लाठी डंडों से समीर की पिटाई करने लगे। समीर को बचाने के लिए उसकी गर्भवती पत्नी सोनी पहुंची तो दबंगों ने सोनी के पेट में लात मार दी। दबंगों के हमले में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई, पत्नी को बचाने आए समीर और उसकी बहनों पर दबंगों ने रोटी बनाने के तवे से हमला कर दिया।
सभी को दौड़ा-दौड़ा कर पीटना शुरू कर दिया। दबंगों के हमले में महिला सोनी सहित उसका पति समीर और समीर का जीजा गंभीर रूप से घायल हो गए, आसपास के लोगों ने मामले की जानकारी सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस को देखकर दबंग फरार हो गए पुलिस ने सभी घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। और दबंगों की तलाश में छापेमारी कर रही है।