महिला सम्मान योजना को लेकर आतिशी ने किया हमला

Share post:

Date:

सीएम रेखा गुप्ता से मांगा समय, बोली वादा पूरा करें


एजेंसी नई दिल्ली। दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने 20 फरवरी को शपथ ग्रहण कर उसी शाम कैबिनेट की पहली बैठक की थी। उस बैठक के बाद बीजेपी के मंत्रियों के द्वारा महिला सम्मान योजना को लेकर कोई बयान नहीं आया। इसके बाद से ही पूर्व सीएम आतिशी रेखा गुप्ता और बीजेपी पर हमलावर हो रही है। आतिशी ने इस बैठक के बाद एक वीडियो जारी कर रेखा गुप्ता पर जनता को ठगने का आरोप लगाया था। इसके बाद कल उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर उसी राग को अलापा था। अब आज यानी 22 फरवरी को आतिशी ने रेखा गुप्ता को एक लेटर लिखा और उनसे मिलने का समय मांगा है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आतिशी ने इस लेटर में सबसे पहले तो सीएम बनने के लिए रेखा गुप्ता को बधाई दी। इसके बा उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के सर्वोच्च नेता एवं देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने चुनाव प्रचार के दौरान 31 जनवरी 2025 को द्वारका में आयोजित एक रैली में दिल्ली की माताओं-बहनों से यह वादा किया था कि भाजपा सरकार बनने के बाद पहली ही कैबिनेट बैठक में उनके लिए 2500 रुपये प्रतिमाह की योजना पास की जाएगी। उन्होंने कहा था- यह मोदी की गारंटी है।

आतिशी ने आगे लिखा कि 20 फरवरी को आप की सरकार की पहली कैबिनेट बैठक हुई, लेकिन इस स्कीम पर कोई फैसला नहीं लिया गया। दिल्ली की माताओं-बहनों ने मोदी जी की गारंटी पर विश्वास किया था और अब वे खुद को ठगा हुआ महसूस कर रही हैं। इसी विषय को लेकर आम आदमी पार्टी का विधायक दल कल 23 फरवरी 2025 को आपसे मिलकर चर्चा करना चाहता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

More like this
Related

निगम को हैंडओवर के बाद भी सुविधाओं को जूझ रही कॉलोनियां

2020 में नगर निगम को हैंड ओवर हुई थी...

प्रयागराज में भीषण जाम, बोर्ड परीक्षा टाली गई

संगम से दस किमी पहले रोके जा रहे वाहन एजेंसी...

मेरठ: दो पक्षों में चले लाठी-डंडे, हुआ पथराव, जांच में जुटी पुलिस

शारदा रिपोर्टर मेरठ। लिसाड़ी गेट स्थित शाहजहां कॉलोनी में...