फाइटर जेट्स ने दिखाए करतब
एजेंसी बेंगलुरु। येलहंका एयरफोर्स स्टेशन पर होने वाले एशिया के सबसे बड़े एयर इंडिया शो 2025 का आगाज हो गया है। इसकी शुरूआत रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की मौजूदगी में की गई। यहां भारत के लड़ाकू विमानों की गर्जना दिखाई दे रही है।
एयर इंडिया 2025 के अवसर पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने फिजी के रक्षा मंत्री पियो टिकोदुआदुआ से मुलाकात की। दोनों ने ही रक्षा सहयोग को और गहरा करने के विषय और साधनों पर चर्चा की। भारत-फिजी संयुक्त कार्यसमूह (जेडब्ल्यूजी) को संस्थागत तौर पर बनाने को लेकर आपसी सहमति भी जताई गई है।
बेंगलुरु में एयर इंडिया 2025 के मौके पर हुई इस मुलाकात में, राजनाथ सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि बेंगलुरु में फिजी के रक्षा मंत्री पियो टिकोदुआदुआ के साथ एक सराहनीय बैठक हुई। हमने रक्षा सहयोग को लेकर कई विषयों पर चर्चा की। इस मुलाकात के दौरान, टिकोदुआदुआ ने भी कहा कि फिजी और भारत के बीच एक लंबे समय से सहयोग का इतिहास रहा है और हमें उम्मीद है कि हम अपने संबंधों को और मजबूत बना पाएंगे।
इसमें भारतीय वायु सेना की सूर्य किरण और सरंग टीमों की ओर से दिलचस्प एयरबेटिक प्रदर्शन शामिल होंगे। कई देशों की अंतरराष्ट्रीय एयरोबेटिक टीमें और लड़ाकू विमान अपनी आधुनिक हवाई युद्ध और अलग-अलग तरह के कौशल का प्रदर्शन करेंगे। इस एयर शो के दौरान अमेरिकी एफ-35 और रूसी एसयू-57 पांचवीं पीढ़ी के लड़ाकू विमान भी शामिल होंगे।
एडवांस एयरक्राफ्ट का होगा प्रदर्शन
एयरो इंडिया 2025 प्रदर्शनी में एडवांस एयरक्राफ्ट, रक्षा प्रणालियों और एयरोस्पेस प्रौद्योगिकियों को प्रदर्शित किया जाएगा। इस प्रदर्शनी में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न प्रकार के विमानों को प्रदर्शित किया जाएगा, जिनमें यूएवी यानी मानव रहित प्लेन, नए लड़ाकू जेट और हेलीकॉप्टर शामिल हैं।