अश्विन ने रचा इतिहास, न्यूजीलैंड के गिरे तीन विकेट

Share post:

Date:

  • पुणे में टॉस जीत कर न्यूजीलैंड कर रही बैटिंग।

पुणे। एमसीए स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच खेला जा रहा है। इस मैच में न्यूजीलैंड ने पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पुणे टेस्ट के पहले दिन न्यूजीलैंड ने अच्छी शुरूआत की। लेकिन जैसे ही मैच में आर अश्विन गेंदबाजी करने आए उन्होंने जल्द ही कीवी टीम के कप्तान को पवेलियन भेज दिया था।

पहले सेशन का खेल खत्म होने तक आर अश्विन ने 2 विकेट चटका दिए थे। तीसरा विकेट कानवे का गिरा इसे अश्विन की गेंद पर विकेटकीपर पंत ने 75 के स्कोर पर लपका। इसके साथ ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में आर अश्विन ने इतिहास रच दिया है।

पुणे टेस्ट के पहले दिन आर अश्विन ने कमाल की गेंदबाजी का नजारा पेश किया है। पहले सेशन में 2 विकेट चटकाकर अश्विन वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने वाले गेंदबाज बन गए हैं। इसके साथ ही अश्विन ने आॅस्ट्रेलिया के दिग्गज स्पिन गेंदबाज नाथन लियोन को पीछे छोड़ दिया है।

अभी तक इस लिस्ट में नाथन लियोन पहले नंबर पर मौजूद थे। नाथन के नाम 43 मैचों में 187 विकेट दर्ज हैं। वहीं अब अश्विन ने महज 39* मैचों में ही इस आंकड़े को पार कर लिया है। अश्विन के नाम 188* विकेट दर्ज हो गए हैं। पुणे टेस्ट में आर अश्विन को न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लैथम के रूप में पहला विकेट मिला था। इसके बाद अश्विन ने दूसरे बल्लेबाज विल यंग को आउट किया था। पहले सेशन के 7 ओवर के बाद ही कप्तान रोहित शर्मा ने अश्विन को गेंदबाजी पर लगा दिया था।

जिसका फायदा भी पहले सेशन में टीम इंडिया के मिला। इससे पहले भारतीय टीम ने तीन बदलाव करते हुए फ्लाप चल रहे के एल राहुल को बाहर का रास्ता दिखाकर शुभमन गिल को टीम में शामिल कर लिया।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

More like this
Related

निगम को हैंडओवर के बाद भी सुविधाओं को जूझ रही कॉलोनियां

2020 में नगर निगम को हैंड ओवर हुई थी...

प्रयागराज में भीषण जाम, बोर्ड परीक्षा टाली गई

संगम से दस किमी पहले रोके जा रहे वाहन एजेंसी...

मेरठ: दो पक्षों में चले लाठी-डंडे, हुआ पथराव, जांच में जुटी पुलिस

शारदा रिपोर्टर मेरठ। लिसाड़ी गेट स्थित शाहजहां कॉलोनी में...