अरविंद केजरीवाल का लॉरेंस बिश्नोई को लेकर बड़ा बयान

Share post:

Date:


नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी ( AAP) के संयोजक केजरीवाल ने लॉरेंस बिश्नोई को लेकर कहा कि वो सुपारी देता है और पंजाब-दिल्ली में हत्या करवाता है। दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि ‘लॉरेंस बिश्नोई के सिर पर किसका हाथ, ऊपर से राजनीतिक इशारा होता है, वो सुपारी देता है और पंजाब-दिल्ली में हत्या करवाता है।’

अरविंद केजरीवाल ने अपने एक इंटरव्यू में दिल्ली में बढ़ते क्राइम और पुलिस को लेकर किए गए सवाल का जवाब देते हुए कहा, “पंजाब आपने हमें दिया। पंजाब जब हमने लिया था, तो गैंगस्टर के कब्जे में था। बुरा हाल था, मैं ये नहीं कह रहा कि 100 फीसद सुधार हुआ है, लेकिन अब काफी सुधार हुआ है। ऊपर से पॉलिटिक्ल इशारा करना होता है, अब अगर लॉरेंस बिश्नोई साबरमती जेल में बैठकर यहां पर सुपारी दे रहा है, तो उसके सिर पर किसका हाथ है?”

अरविंद केजरीवाल ने अमित शाह पर साधा निशाना

केजरीवाल ने एक मीडिया रिपोर्ट का हवाला देते हुए दावा किया, “अभी हाल ही में एक केस की जांच में दिल्ली पुलिस ने कहा था कि साबरमती की जेल से लॉरेंस बिश्नोई ने इस केस में अपने लोगों को काम करने के लिए बोला था, तो अमित शाह क्या कर रहे हैं?”

पहले भी बोला हमला

बता दें पिछले महीने भी दिल्ली में बढ़ते अपराधों को लेकर अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला था. मुख्यमंत्री रहे अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की कानून व्यवस्था को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को निशाने पर लिया था।

केजरीवाल ने दावा किया था कि कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को सरकार का संरक्षण मिल रहा है। उन्होंने कहा था, “आखिर क्यों लॉरेंस बिश्नोई जैसे अपराधी खुलेआम अपनी गतिविधियां जारी रख पा रहे हैं? क्या यह संभव है कि उसे सरकार की ओर से कोई समर्थन न मिल रहा हो?”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

More like this
Related

इंग्लैंड को रौंदने के लिए सूर्या की टीम तैयार

तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने घुटने पर पट्टी...

करुण नायर का टीम इंडिया में आने का सपना

नायर ने विदर्भ के लिये विजय हजारे ट्रॉफी...

मेरठ कॉलेज में हुई अग्रिम प्रवेश नीति की शुरूआत

बायोटेक डिपार्मेंट में बीएससी बायोटेक संचालित है। शारदा रिपोर्टर...