– देश-विदेश के वक्ताओं ने शिरकत कर व्यक्त किए विचार
शारदा रिपोर्टर
मेरठ। शनिवार को मैनजमैंट एसोसिएशन द्वारा 36वें वार्षिक सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस वर्ष कनवेंशन की थीम आर्टफिशल इन्टेलिजन्स, वरदान या अभिशाप रखी गई है। इस विषय पर देश विदेश के छ: नामचीन वक्ताओं ने अपने विचार रखे। सम्मेलन में अलग-अलग व्यवसाय से जुड़े दो सौ से ज्यादा प्रतिनिधियों ने शिरकत की।
आईएमए हाल में आयोजित कनवेंशन मेरठ मैनेजमेंट के तत्वाधान में हुआ। जिसका विषय आर्टफिशल इन्टेलिजन्स, वरदान या अभिशाप रखा गया था। जिसमें अमेरिका की विश्व ख्याति प्राप्त एमआईटी विश्वविद्यालय के प्रोफेसर अमर गुप्ता व अन्य वक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त किए। संस्था की ओर से स्मारिका का भी विमोचन किया गया।
एसोसिएशन के अध्यक्ष व निशांत जैन व सम्मेलन के चेयरमैन अंकुर जग्गी के साथ ही कनवेंशन के सह-संयोजक एसपी सिंह, एसोसिएशन के निदेशक सुखविंदर सिंह और कार्यकारिणी सदस्य उत्कर्ष जैन के साथ ही चेयरमैन मीडिया मैनेजमेंट कमल भार्गव मौजूद रहे।