- पंजाब से लाइसेंसी हथियार लाकर वेस्ट यूपी में बेचता था,
शारदा रिपोर्टर मेरठ। पंजाब से लाइसेंसी हथियारों को फॅर्जी तरीके से खरीदकर वेस्ट यूपी-दिल्ली-हरियाणा में सप्लाई करने वाले कुख्यात अनिल बंजी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। अनिल बालियान उर्फ बंजी अजय जडेजा गैंग का सदस्य है। वो पहले एके-47 राइफल भी सप्लाई कर चुका है। रळऋ के एसपी बृजेश कुमार सिंह ने बताया कि अनिल बंजी से पूछताछ की जा रही है।
एसटीएफ ने 23 नवंबर को मेरठ में यूपी पुलिस के दरोगा के बेटे रोहन को 17 बंदूकों के साथ गिरफ्तार किया था। अनिल बंजी और तीन अन्य साथी फरार हो गए थे। जो बंदूक बरामद हुईं थी, वे किसी लोकल फैक्ट्री में नहीं बनी थी। ये सब लाइसेंसी पुराने हथियार थे। जिनको गन हाउस मालिक द्वारा फर्जी तरीके से गैंग को बेचा जा रहा था। हथियार तस्करी का गैंग लीडर अनिल बंजी इन हथियारों को प्रोफेशनल बदमाशों को सप्लाई करता था। अनिल बंजी मेरठ में सरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि विवि के प्रोफेसर पर जानलेवा हमले में जेल गया था। जमानत पर छूटने के बाद वह फिर से हथियार तस्करी करने लगा। मेरठ रळऋ की टीम उसकी तलाश में जुटी थी।
एसटीएफ के एसपी बृजेश कुमार सिंह ने बताया कि हथियार तस्कर पंजाब से बड़े पैमाने पर हथियार लाकर वेस्ट यूपी में सप्लाई करते थे। रोहन पुत्र राकेश निवासी बड़ौत के पास से स्कार्पियो कार में 5 सिंगल बैरल और 12 डबल बैरल बंदूक और 700 कारतूस बरामद हुए थे।