गुरू गोविंद सिंह के प्रकाश पर्व पर शस्त्र दल ने दिखाए हैरतअंगेज करतब

Share post:

Date:


शारदा रिपोर्टर

मेरठ। रविवार को खालसा पंथ के सृजनहारे दसवें गुरु श्री गुरु गोविंद सिंह के प्रकाश पर्व की खुशी में केंद्रीय सिख संस्था गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा थापरनगर के तत्वावधान में आयोजित हुआ। अरदास के बाद पंच प्यारों की अगुवाई में गुरु ग्रंथ साहिब जी की सवारी एवं विशाल नगर कीर्तन निकाला गया।

नगर कीर्तन में सबसे आगे खालसायी नंगाड़ा बजाते युवा चल रहे थे जो प्रतीक था गुरु साहिब की सवारी आ रही है। चार साहिबजादे, शस्त्र विधा दल के नवयुवक और बालिकाओं शस्त्रों के साथ जोशीले और हैरतअंगेज करतब दिखा रहे थे। खालसा कन्या इंटर कॉलेज, भाई जोगा सिंह स्कूल के बच्चे सुंदर पोषाक में बैंड के साथ मार्च पास्ट कर यात्रा में चार चांद लगा रहे थे। इस दौरान माछरा, रघुनाथपुर, मोहिउद्दीनपुर, किठौली के ग्रामीण सिख संगत भी अपने वाहनों के साथ नगर कीर्तन में शामिल हुए। मुख्य ग्रंथी ज्ञानी चरनप्रीत सिंह और ग्रंथी भाई किशन पाल सिंह ने इस दौरान चंवर किया।

नगर कीर्तन गुरुद्वारा थापरनगर से शुरू होकर बेगमपुल, आबूलेन, सदर घंटाघर, सदर बाजार, गुरुद्वारा माता सीता, भैसाली मैदान, महताब से गुरुद्वारा दशमेश नगर पहुंची। इस दौरान रणजीत सिंह जस्सल, रणजीत सिंह नंदा, हरप्रीत सिंह, जसबीर सिंह खालसा, गुरमुख सिंह, अमनदीप सिंह, गुरमिंर सिंह, जसमीत सिंह आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

More like this
Related

हस्तिनापुर महोत्सव : बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम ने समां बांधा

हस्तिनापुर के 76वें पुनर्निर्माण दिवस पर महोत्सव का आयोजन शारदा...

7 गेंदों में खत्म हो गई रोहित की पारी

नागपुर। टेस्ट और रणजी में बुरी तरह से फ्लॉप...

है बहुत अंधियारा, अब सूरज निकलना चाहिए

पीएम मोदी का खरगे पर कटाक्ष एजेंसी नई दिल्ली। राष्ट्रपति...

पहले भी भारतीयों को किया गया है डिपोर्ट

राज्यसभा में बोले विदेश मंत्री एस जयशंकर एजेंसी नई दिल्ली:...