UPSSSC परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र किये गये वितरण, सीएम योगी ने दी बधाई

Share post:

Date:

– विकास भवन में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे सांसद, राज्यमंत्री और विधायक


शारदा रिपोर्टर,मेरठ– गुरुवार(24 अक्टूबर) को पंचायती राज विभाग एवं समाज कल्याण विभाग, मेरठ में नव चयनित 15 ग्राम पंचायत अधिकारी एवं 2 ग्राम विकास अधिकारी ( समाज कल्याण विभाग) के नियुक्ति पत्र वितरण समारोह आयोजित किया गया। जिसमें मेरठ हापुड़ लोकसभा से सांसद अरूण गोविल, ऊर्जा राज्य मंत्री डा. सोमेंद्र तोमर, मेरठ कैंट विधायक अमित अग्रवाल ने सयुक्त रूप से उपस्थित होकर नव चयनित अधिकारियों को नियुक्ति पत्र वितरण कर उन्हें भविष्य कै लिए शुभकामनाएं एवं बधाई दी। इस दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सीधे प्रसारण कार्यक्रम को देखा और सुना।


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ के लोक भवन में आयोजित कार्यक्रम में यूपीएसएसएससी की परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र का वितरण किया। इस मौके पर समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण और पंचायती राज मंत्री ओम प्रकाश राजभर मौजूद रहे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने संबोधन में नियुक्ति पाने वाले युवाओं से कहा कि, अपनी अपनी ग्राम पंचायत को आत्मनिर्भर और स्मार्ट बनाएं।


आज पारदर्शी तरीके से नियुक्ति पा रहे युवाओं से एक अपेक्षा है कि, ग्राम पंचायत अधिकारी की जिम्मेदारी बड़ी होती है। गांधी जी के ग्राम स्वराज की परिकल्पना को साकार करने की इकाई ग्राम पंचायत ही है। पीएम मोदी ने भी 2047 में आत्मनिर्भर और विकसित भारत की बात की है। इसकी नींव पंचायतें ही बनेगी। ग्राम पंचायतों को काफी अधिकार दिए गए हैं। आज 57 हजार ग्राम पंचायत के अपने भवन और इंटरनेट, वाईफाई सुविधा भी है। आपको गांव की समस्या का समाधान वहीं पर करना है। लोगों को जाति, निवास, आय प्रमाण पत्र वहीं मिले।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

More like this
Related

नहीं रहे पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, 92 साल की उम्र में दिल्ली एम्स में ली आखिरी सांस

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का निधन, दिल्ली एम्स...

अशोका एकेडमी में आयोजित हुआ संगम-संस्कारों का

शारदा रिपोर्टर मेरठ। अशोका एकेडमी में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का...

सेंट्रल मार्केट मामला: व्यापारियों में बेचैनी, अफसर भी परेशान

- अवैध निर्माण को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले...