शारदा न्यूज़, मेरठ। पिछले दिनों देश की ख्यातिलब्ध कवयित्री डॉ अनामिका जैन अम्बर ने अपनी भोपाल काव्य यात्रा के दौरान राजा भोज की प्रतिमा के सम्मुख खड़े होकर फोटो क्लिक की थी और राजा भोज गंगू तेली पर व्यंग्य लिखा था। जिसको केंद्र बना कर लखनऊ निवासी दिलीप साहू एवं झांसी के आकाश राठौर ने फेसबुक पर अनामिका अम्बर के विरुद्ध पोस्ट डाली थी और टेली समाज को उनके विरुद्ध भड़काया था। इस संदर्भ में कवि सौरभ जैन सुमन ने अपने वीडियो में स्पष्ट किया था की तेली समाज भारत क्या अभिन्न अंग है और गंगू तेली वाली कहावत से इस जाति का कोई संबंध नहीं है। उन्होंने कहा था की हिंदी साहित्य में इस मुहावरे का प्रयोग बहुत पुराना है, राजा भोज से राजा गांगेय और तेलंग ने युद्ध किया था जिसमें भोज ने दोनो को हरा दिया था। तब इस कहावत का जन्म हुआ था जिसमें तेली समाज का कोई विषय हो नही था।
वहीं खुद अनामिका जैन बार ने एक टीवी चैनल पर स्पष्ट किया था की ये साजिश है उन्हें ट्रैप करने की। पौराणिक कहावत का प्रयोग कर एक सम्पूर्ण गौरवशाली जाति को उनके विरुद्ध भड़काया गया है। इस बाबत अनामिका ने थाना सदर बाजार में मुकदमा दर्ज करवाया था।
आज दिलीप साहू एवं आकाश राठौर ने थाना रेलवे रोड पहुंचकर कवि युगल से क्षमा मांगी और कहा की अनामिका की टिप्पणी से उन्हें लगा की इसमें उनकी समाज का उपहास किया गया है इसी कारण उन्होंने पोस्ट की थी। किंतु अब जब सब स्पष्ट हुआ तो उन्हें अपनी पोस्ट पर खेद है। कवि सौरभ जैन सुमन ने कहा की बिना तथ्य को जाने कभी किसी विद्वान पर उंगली नही उठाना चाहिए। भारत की हर जाति भारतीय है जिसका सम्मान हर भारत वासी करता है। केवल थोड़ी सी ख्याति अर्जित करने के उद्देश्य से एक समाज को आहत करना, भड़काना बड़ा अपराध है फिर उसपर एक एक प्रतिष्ठित महिला पर सोशल मीडिया पर तंज करना तो शोषण है जो पूर्णतः अस्वीकार्य है।
दोनो पक्षों के मध्य समझौता हुआ। दिल्ली साहू एवं आकाश राठौर ने अपनी पोस्ट पर खेद व्यक्त किया और पुनः ऐसा न करने की बात कही जिसपर अनामिका अम्बर ने थाने में समझौते का पत्र दाखिल किया।