– श्री कृष्ण सेवा समिति द्वारा किया गया रक्तादान शिविर का आयोजन
शारदा रिपोर्टर
मेरठ। रविवार को श्री कृष्ण भक्त सेवा समिति व आर्य समाज मंदिर प्रहलाद नगर द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर गीता भवन मंदिर प्रहलादनगर में लगाया गया जिसका उद्घाटन पुलिस कॉन्टैक्टर जोगिंदर सिंह व दीप प्रज्जवलन मेरठ महानगर संचालक विनोद भारती ने किया।
शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में सूर्य प्रकाश टॉक, दर्शन लाल अरोड़ा, मुकेश, आशु शर्मा, ड्रग व्यापार संघ के महामंत्री रजनीश कौशल, संयुक्त व्यापार संघ के अध्यक्ष अजय गुप्ता व उत्तर प्रदेश पंजाबी समाज के अध्यक्ष निशांत परुथी और पाषर्द उपस्थित रहे। शिविर में कुल 51 पुरुष व 11 महिलाओं ने रक्तदान किया। रक्तदान महादान का संदेश दिया गया। इस दौरान संस्था के संरक्षक जगमोहन अरोड़ा, इंद्रजीत कथरिया, आमोद, जितेंद्र, विजय राठी, श्याम परुथी, अध्यक्ष भावेश मेहता, महामंत्री हिमांशु खुराना, कोषाध्यक्ष सुमित डूडेजा व संगठन मंत्री पुनीत अरोड़ा और मंत्री व सदस्य उपस्थित रहे।