शारदा न्यूज़,मेरठ। मंगलवार को डॉ.एपीजे अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी, लखनऊ में आयोजित एकेटीयू यूनिवर्सिटी के सौजन्य से शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए विद्यार्थियों के सम्मान हेतु 21वीं कॉन्वोकेशन सेरेमनी का आयोजन किया गया । जिसमें शिव शक्ति नगर स्थित मेरठ सिटी पब्लिक स्कूल के पुरातन छात्र अंशिका शर्मा एवं प्रशांत वर्मा को एकेटीयू यूनिवर्सिटी की चांसलर एवं उत्तर प्रदेश की गवर्नर आनंदीबेन पटेल द्वारा पुरस्कृत किया गया है।
अंशिका शर्मा को बीटेक की डिग्री, गोल्ड मेडल एवं प्रशस्ति प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया है एवं प्रशांत वर्मा को बेस्ट टेक इनोवेशन टेक्नोलॉजी में स्टूडेंट स्टार्टअप अवार्ड से सम्मानित किया गया है। अंशिका शर्मा ने सत्र 2019-2023 में काइट ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूट से आई०टी० ब्रांच बी०टेक में 93.2% प्रतिशत अंक प्राप्त कर अपने कॉलेज का नाम रोशन किया है। अंशिका ने न केवल अपनी ब्रांच में अपने कॉलेज को टॉप किया है अपितु डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी टॉप कर अपना, अपने माता-पिता का व शिक्षकों का भी नाम रोशन किया है।
प्रशांत वर्मा एवं अंशिका की इस उपलब्धि पर अभिभावक व मेरठ सिटी पब्लिक स्कूल में अत्यंत हर्ष का माहौल है। प्रधानाचार्या वीनू अग्रवाल ने अंशिका व प्रशांत वर्मा को शुभकामनाएंँ दी व उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। प्रबंधक राहुल केसरवानी ने आगे भी इसी प्रकार उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया। अंशिका व प्रशांत वर्मा के द्वारा यह सम्मान प्राप्त कर अपने कॉलेज की गरिमा को बढ़ाकर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया गया है।