भाषण प्रतियोगिता में अनन्या और अनुज ने बाजी मारी

Share post:

Date:

  • सीसीएसयू में सांस्कृतिक समिति ने कार्यक्रम आयोजित किये।

शारदा रिपोर्टर मेरठ। चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी स्थित सर छोटू राम इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी की सांस्कृतिक समिति ने भारत रत्न सरदार वल्लभभाई पटेल की 148वीं जयंती के उपलक्ष्य में दो साल तक अयोजित कार्यक्रमों की श्रृंखला में एक भाषण और क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया। कार्यक्रम में संस्थान के निदेशक प्रोफेसर नीरज सिंघल ने सदर पटेल के व्यक्तित्व, शिक्षा में योगदान और राष्ट्र को एकजुट करने की दिशा में किये गये कार्य का उल्लेख किया।

भाषण प्रतियोगिता में अनन्या त्यागी और अनुज शुक्ला क्रमश: प्रथम एवं द्वितीय स्थान पर रहे। जबकि तीसरे स्थान पर अंकित कुमार और आदर्श उपाध्याय संयुक्त रूप से रहे। इस प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका ने डॉ अर्चना त्रिवेद, इंजीनियर कवि भूषण एवं इंजीनियर नीलम उपस्थित थे। इसके पश्चात क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

इस प्रतियोगिता में आदर्श उपाध्याय और सौरभ सरोज ने प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त किया। जबकि तीसरे स्थान पर अनन्या त्यागी और अनुभव सिंह संयुक्त रूप से रहे। पूरे दिन भर चलने वाले इस कार्यक्रम को सफलतापूर्वक आयोजित करने में संयोजिका दिव्या शर्मा, सह संयोजक डॉ गौरव त्यागी और कंचन वर्मा का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम का संचालन अनन्या त्यागी एवं प्रबंधन में पल्लव चौधरी,अनुभव सिंह, देवांग शौर्य प्रताप सिंह और अवशेष भारतीय की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

More like this
Related

विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ इतिहास रचा

ज्ञान प्रकाशचैंपियंस ट्रॉफी में आज की रात दुबई में...

निगम को हैंडओवर के बाद भी सुविधाओं को जूझ रही कॉलोनियां

2020 में नगर निगम को हैंड ओवर हुई थी...

प्रयागराज में भीषण जाम, बोर्ड परीक्षा टाली गई

संगम से दस किमी पहले रोके जा रहे वाहन एजेंसी...