- अलकायदा से जुड़े आतंकी समूह का सीनियर कमांडर मार गिराया।
Syria News:अमेरिकी सेना ने सीरिया में एयरस्ट्राइक हवाई हमले में अल-कायदा से संबंधित संगठन के एक सदस्य को मार गिराया है। सीरिया में की गई एक एयर स्ट्राइक में अमेरिकी सेना ने अलकायदा से जुड़े आतंकी समूह के एक सीनियर कमांडर को मार गिराया है। अमेरिकी सेंट्रल कमांड ने इस बात की जानकारी दी है।
अमेरिकी सेंट्रल कमांड ने रविवार (16 फरवरी, 2025) अपने बयान में बताया कि शनिवार (15 फरवरी) को उत्तर-पश्चिमी सीरिया में एक सटीक हवाई हमले में अल-कायदा से संबंधित आतंकवादी संगठन हुर्र-अल-दीन के वरिष्ठ अधिकारी को मार गिराया गया। अमेरिकी सेना के अनुसार, यह ऑपरेटिव आतंकी समूह में एक वरिष्ठ वित्त और रसद अधिकारी था।
सेंट्रल कमांड ने जारी किया बयान
यह हमला क्षेत्र में आतंकवाद को रोकने के लिए अमेरिकी सेना के चल रहे प्रयासों का हिस्सा था। सेंट्रल कमांड ने अपने जारी बयान में कहा, “यह हमला संयुक्त राज्य अमेरिका और उसके सहयोगी देशों के नागरिकों और सैन्य कर्मियों के विरुद्ध हमलों की योजना बनाने, उन्हें संगठित करने और उन्हें संचालित करने के आतंकवादियों के प्रयासों को बाधित करने और उन्हें कमजोर करने के लिए किया गया।”
‘आतंकियों को नहीं छोड़ेगा अमेरिका’
सेंटकॉम जनरल माइकल एरिक कुरिल्ला ने एक बयान में कहा, “हम अपनी मातृभूमि तथा क्षेत्र में अमेरिकी, सहयोगी और साझेदार कर्मियों की रक्षा के लिए आतंकवादियों का लगातार पीछा करना जारी रखेंगे।” संयुक्त राज्य अमेरिका ने 2019 में हुर्र-अल-दीन को एक आतंकवादी संगठन घोषित किया था और इसके कई सदस्यों पर इनाम भी घोषित किया हुआ है। यह हमला हमला इराक के रावा के आसपास के क्षेत्र में इराकी सुरक्षा बलों के हवाई हमले के तीन दिन बाद हुआ है, जिसमें ISIS के पांच ऑपरेटिव मारे गए थे।
अमेरिकी सेना ने तेज किए हमले
अमेरिकी सेना ने हाल में ही सीरिया में कई आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया है। अमेरिकी सेना ने 30 जनवरी को उत्तरी-पश्चिमी सीरिया में एयर स्ट्राइक की थी, जिसमें उन्होंने अल-कायदा से जुड़े एक आतंकी समूह हुर्र अल-दीन के सीनियर कमांडर मुहम्मद सलाह अल-जबीर को मार गिराया था।