शारदा रिपोर्टर मेरठ। मेरठ कॉलेज के ऐतिहासिक कमेटी हॉल में मेरठ कॉलेज प्रबंध कमेटी के सचिव विवेक कुमार गर्ग की अध्यक्षता में एक सभा हुई। जिसका संचालन मेरठ कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर मनोज कुमार रावत ने किया। मेरठ कॉलेज अपने 132 वर्षों के इतिहास में पहली बार पुरातन छात्र दिवस मनाने जा रहा है। यहां यह तथ्य उल्लेखनीय है कि मेरठ कॉलेज में पुरातन छात्र सम्मेलन तो अनेक बार आयोजित हुआ है किंतु विभाग स्तर पर पुरातन छात्र दिवस प्रथम बार मनाया जा रहा है।
यह पुरातन छात्र दिवस प्रत्येक वर्ष 23 दिसंबर को आयोजित किया जाएगा, क्योंकि 23 दिसंबर पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह का जन्म दिवस है और स्वयं चौधरी चरण सिंह मेरठ कॉलेज के छात्र रहे थे। किसानों के मसीहा चौधरी चरण सिंह भारत के पांचवें प्रधानमंत्री थे। प्राचार्य प्रोफेसर मनोज कुमार रावत ने सभा को संबोधित करते हुए कहा की सभी पुरातन छात्रों को उनके पारिवारिक सदस्यों के साथ इस कार्यक्रम में आमंत्रित किया जा रहा है।
मेरठ कॉलेज के सभी 29 विभागों में सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक 23 दिसंबर 2024 दिन सोमवार को यह कार्यक्रम आयोजित होगा। मेरठ कॉलेज के मंत्री विवेक गर्ग ने बताया की मेरठ कॉलेज के सभी हॉस्टल्स के आगे स्टॉल लगाए जाएंगे, जहां हॉस्टल से संबंधित यादें ताजा की जाएंगी। इस कार्यक्रम में आने वाले आगंतुकों को मेरठ कॉलेज की ऐतिहासिक लाइब्रेरी, इतिहास संग्रहालय, जंतु विज्ञान संग्रहालय, शहीद स्मारक वट वृक्ष स्मृति स्थल एवं मंगल पांडे हॉल का भ्रमण कराया जाएगा।
इस अवसर पर मेरठ कॉलेज में ललित कला विभाग एक आर्ट गैलरी भी लगाएगा। इसी के साथ-साथ महाविद्यालय परिसर में कैंटीन के पास फूड स्टॉल एवं सेल्फी प्वाइंट भी बनाए जाएंगे जो मेरठ कॉलेज की ऐतिहासिक विरासत को वर्तमान के साथ संबंधित करेंगे। इस संबंध में महाविद्यालय प्रशासन ने एक अल्युमिनी कमेटी का गठन भी आज कर दिया।