अलीगढ़। अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी स्थित आफताब हाल के मुमताज हॉस्टल में एक छात्र ने फंदे पर लटक कर खुदखुशी कर ली है। छात्र के शव को जेएन मेडिकल कॉलेज के मोर्चरी में रखा गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मोहम्मद शाकिर पुत्र मोहम्मद जाहिद निवासी लखीमपुर खीरी यूनिवर्सिटी में परास्नातक की पढ़ाई कर रहा था। 21 फरवरी की सुबह 9.20 बजे हॉस्टल में चल रहे मरम्मत के काम को आए मजदूरों ने शाकिर का शव फंदे से लटका देखा। मजदूरों ने यूनिवर्सिटी की प्रशासनिक टीम को सूचना दी।
मौके पर पुलिस व एएमयू प्रॉक्टोरियल टीम पहुंची। शव जेएन मेडिकल कॉलेज के मोर्चरी में रखा गया है। मेडिकल कॉलेज में पुलिस, यूनिवर्सिटी के अधिकारी व छात्र पहुंच गए हैं।