मेरठ- गाजियाबाद कोर्ट रूम में 29 अक्टूबर को वकीलों पर लाठीचार्ज के विरोध में सोमवार को मेरठ के वकील हड़ताल पर रहे। बार काउंसिल उत्तर प्रदेश के निर्णय पर वकील न्यायिक कार्यों से विरत रहे। 29 अक्टूबर को भी मेरठ के वकीलों ने लाठीचार्ज के विरोध में प्रदर्शन किया था।
बता दें कि, गाजियाबाद कोर्ट रूम में 29 अक्टूबर को वकीलों और जिला जज के बीच बहस के बाद कहासुनी हो गई थी। जिसके चलते जमकर हंगामा हो गया। पुलिस ने कोर्टरूम में वकीलों पर लाठीचार्ज कर दिया था। जिला जज को पुलिस अधिकारी वकीलों के बीच से निकालकर ले गए थे। वकील इस मामले में जिला जज और पुलिस अधिकारियों के तबादले की मांग कर रहे हैं। इस मामले में बार कौंसिल उत्तर प्रदेश के पदाधिकारियों की बैठक के बाद 4 नवंबर को हड़ताल का ऐलान कर दिया और आज हड़ताल पर रहे।
मेरठ में अधिवक्ताओं ने वकीलों पर लाठीचार्ज के विरोध में प्रदर्शन किया था। न्यायिक कार्य बंद कराते हुए वकील सड़क पर धरना देकर बैठ गए थे। सोमवार को भी वकील प्रदर्शन कर सकते हैं। इसको लेकर पुलिस फोर्स भी तैनात किया जा रहा है। वकील जिला जज और लाठीचार्ज कराने वाले पुलिस अधिकारी को हटाने की मांग पर अड़े हैं।