मेरठ– मेरठ में धार्मिक किताबों के साथ अश्लील किताबें बेंचने पर हिंदू संगठनों ने जमकर बवाब खड़ा कर दिया। विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
सदर बाजार थाना क्षेत्र की जली कोठी के पास एक युवक जमीन पर रखकर अश्लील पुस्तकें बेच रहा था। पास के ही एक युवक ने वीडियो बनाकर महामंडलेश्वर महाराज महेंद्र दास और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं को भेज दी। जिसके बाद कार्यकर्ताओं ने मौके पर पहुंचकर जांच की तो, जमीन पर धार्मिक किताबों के बीच अश्लील किताबें रखी दिखायी दी। पूछे जाने पर आरोपी ने अपना नाम आमिल बताया। जिसके बाद आक्रोषित कार्यकर्ताओं ने वहां पर हंगामा शुरू कर दिया। इतने ही मौके पर पहुंची पुलिस ने कार्यकर्ताओं को समझा बुझाकर शांत कराया। वहीं आरोपी को पुलिस थाना लेकर आ गयी।
सीओ कैंट प्रकाश चंद्र अग्रवाल का कहना है, “आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। उसे 14 दिन के लिए न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।” किताबों को भी जब्त कर लिया गया है।