शारदा रिपोर्टर मेरठ। दो दिन पहले लालकुर्ती थाना क्षेत्र में बच्चा चोरी और नकली करेंसी के मामले में भावनपुर के एक युवक को झूठा फंसाए जाने का आरोप लगाते हुए सोमवार को आरोपी के परिजनों ने भाकियू के साथ कप्तान आॅफिस पर हंगामा कर दिया। पीड़ितों ने पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कराने की मांग की।
भावनपुर थाना क्षेत्र के रसूलपुर औरंगाबाद निवासी सौरव पंवार के साथ भारतीय किसान यूनियन के दर्जनों कार्यकर्ता सोमवार को एसएसपी आॅफिस पहुंचे। सौरव ने बताया कि बीती एक मई को लालकुर्ती पैंठ से चोरी हुए बच्चे की बरामदगी के बाद पुलिस ने बच्चा चोर और नकली करेंसी बाजार में खपाने वाले गैंग का खुलासा किया। लेकिन, इस गैंग के बदमाशों के कहने पर पुलिस ने उसके भाई शिवम का नाम भी मुकदमे में शामिल कर लिया।