– पति-पत्नी समेत 2 बच्चे अंदर फंसे, केबिन काटकर निकाला गया बाहर।


लखनऊ। राजधानी के मोहनलालगंज में गुरुवार की रात हादसा हो गया। एक स्लीपर बस बेकाबू होकर एक कार पर पलट गई। इससे कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। कार सवार पति-पत्नी, 4 साल की बच्ची और डेढ़ साल एक मासूम अंदर ही फंस गए। सभी चीखने-चिल्लाने लगे। हादसे के बाद लोगों की भीड़ जुट गई। पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम भी पहुंच गई। पति-पत्नी और बच्ची को कुछ ही देर में निकाल लिया गया, लेकिन मासूम को बाहर निकालने के लिए कार की केबिन काटनी पड़ी। सभी को अस्पताल भिजवाया गया। वहीं बस में सवार चार यात्री भी घायल हो गए। सरकारी अस्पताल में उनका उपचार चल रहा है।

प्रतापगढ़ से सवारियों को लेकर एक एसी स्लीपर डबल डेकर बस गुरुवार की रात दिल्ली जा रही थी। इस दौरान रायबरेली हाईवे पर लखनऊ के मोहनलालगंज में कनकहा मोड़ के निकट हाईवे पर कुछ बाइक सवार मौजूद थे। उन्हें बचाने के चक्कर में बस अनियंत्रित होकर पलट गई। रायबरेली निवासी अमनदीप की कार भी बस की चपेट में आ गई। कार का कुछ हिस्सा बस के नीचे दब गया। बस में बैठे काशीपुर निवासी रवि समेत कुछ सवारियां मामूली रूप से जख्मी हो गईं।

 

कार सवार अमनदीप, उनकी पत्नी किरनप्रीत और चार साल की बच्ची समरीन चोटिल हो गए, किसी तरह उन्हें बाहर निकाल लिया गया। लेकिन उनका डेढ़ साल का बेटा वनराज कार में ही फंस गया। पुलिस टीम और फायर ब्रिगेड ने जेसीबी की मदद से कार का कुछ हिस्सा कटवाकर मासूम को बाहर निकलवाया। एसीपी रजनीश वर्मा ने बताया गनीमत रही कि कोई गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here