– अखिल भारतीय विद्यर्थी परिषद् की प्रांतीय मंत्री क्षमा शर्मा ने दी जानकारी
– 22 जनवरी को अयोध्या में श्रीराम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दिन दीपोत्सव मनाया जाएगा


शारदा न्यूज रिपोर्टर।

मेरठ। अखिल भारतीय विध्यार्थी परिषद् आगामी 26 दिसंबर को चौधरी चरणसिंह विश्व विद्यालय में अमृत महोत्सव समारोह कार्यक्रम का आयोजन करने जा रहा है। एबीवीपी की मेरठ प्रांत की प्रांत मंत्री क्षमा शर्मा ने पत्रकारवार्ता मेंं कार्यक्रम की जानकारी दी।

उन्होंने बताया कार्यक्रम के दौरान अयोध्या में 22 जनवरी को श्रीराम लला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर भव्य कार्यक्रम का आयोजन होन जा रहा है। एबीवीपी कार्यकर्ता इसी दिन पूरे देश में दीपोत्सव मनाने की तैयारी कर रहें है। जिससे इस दिन को और यादगार बनाया जा सके।

क्षमा शर्मा ने बताया इस समय देश में परिवर्तनकारी समय चल रहा है जिसमें विद्यार्थी अपनी भूमिका को सकारात्मक तरीके से निभाने के लिए तैयार है। विद्यर्थी परिषद् सकारात्मक प्रयोग द्वारा देश के युवाओं के नेतृत्व में विकसित भारत के संकल्प पर काम करेगी जिससे राष्ट्रीय पुनर्निर्माण का सपना पूरा हो सके। प्रत्येक युवा हर प्रकार से स्वस्थ्य हो सकें। वर्तमान में देश के शिक्षा, पर्यावरण सहित विभिन्न क्षेत्रों में सकारात्मक बदलाव में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए देश के विद्यार्थियों की सहभागिता का आह्वान किया गया है।

क्षमा शर्मा ने बताया कि देश के युवाओं के सपनों को पूरा करने के लिए केन्द्र व राज्य सरकारों को शीघ्रता से प्रयास करने की आवश्यकता है। विद्यार्थी परिषद् ने देश के युवाओं के हित में केन्द्र व राज्य सरकारों से विभिन्न पदों की रिक्तियां शीघ्र भरने का भी आह्वान किया है। यह सभी रिक्तियां मिशन मोड पर भरी जानी चाहिए। बीते महीनों में ओडिशा, राजस्थान, छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश में रोजगार तथा शिक्षा मुद्दों पर विद्यार्थी परिषद् के नेतृत्व में बड़े आंदोलन हुए है। आगामी वर्ष में विद्यार्थी परिषद् इन मुद्दों पर और तजी से कार्य करने का प्रयास करेगा।

इस दौरान प्रांत मंत्री कु. क्षमा शर्मा, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य डा. घनश्याम वत्स, अनुज ठाकुर, सूर्य मोतला, कु. प्रिया तिवारी, महानगर मंत्री अभिषेक गोयल उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here