‘तुम मेरी बहन के साथ छेड़खानी करके आये हो’ बदमाश ने फिजूल की बातों में उलझाकर दवा व्यापारी से की 2 लाख की लूट

Share post:

Date:

मेरठ– यूपी के मेरठ में एक दवा व्यापारी से बदमाश 2 लाख रूपए लूटकर फरार हो गया। बदमाश ने बाइक पर जाते युवक को रोका और अपनी बहन के साथ छेड़खानी का आरोप लगाते हुए उससे झगड़ा करने लगा। इसी बीच व्यापारी की स्कूटी में रखे दो लाख रूपए भी बदमाश ने छीन लिए।

टीपीनगर थाना क्षेत्र के देवश्री हाइटस के पास दवा व्यापारी आदेश गुप्ता रहते हैं। खैरनगर में उनका दवा का कारोबार है। बुद्धवार शाम वह खैरनगर से दिल्ली रोड स्थित आईसीआईसीआई बैंक जा रहे थे। 2 लाख रूपए कैश उनकी स्कूटी की डिग्गी में रखा था। जब वह बहादूर मोटर्स के पास पहुंचे तो बाइक पर खड़े युवक ने उन्हें रोककर कहा तुम मेरी बहन के साथ फुटबॉल चौक पर छेड़छाड़ करके आये हो। आदेश बोला, ऐसा कुछ नहीं है। बदमाश ने कहा कि मेरी बहन आ रही है, आप यहीं रुको। 10 मिनट तक बदमाश व्यापारी को फिजूल की बातों में उलझाए रहा। कारोबारी से स्कूटी की चाभी भी छीन ली।

इसके बाद वह सामने गली में चला गया और कुछ देर बाद दूसरी गली से निकलकर आया और स्कूटी की डिग्गी में रखे दो लाख रुपये निकालकर ले गया। इसके कुछ देर बाद आया और बताया कि बहन को गलतफहमी हो गई थी। आप चले जाओ। कारोबारी ने स्कूटी की डिग्गी देखी तो पैसे गायब थे।

व्यारपारी ने बाद में स्कूटी की डिग्गी खोलकर देखा तो पैसे नहीं मिले। जिसके बाद उन्होंने टीपीनगर पुलिस को जानकारी दी। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया-सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाश की जानकारी जुटाई रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

More like this
Related

विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ इतिहास रचा

ज्ञान प्रकाशचैंपियंस ट्रॉफी में आज की रात दुबई में...

निगम को हैंडओवर के बाद भी सुविधाओं को जूझ रही कॉलोनियां

2020 में नगर निगम को हैंड ओवर हुई थी...

प्रयागराज में भीषण जाम, बोर्ड परीक्षा टाली गई

संगम से दस किमी पहले रोके जा रहे वाहन एजेंसी...