शारदा न्यूज़, मेरठ। फिटनेस एक्सपो में आयोजित बिग बुल प्रतियोगिता में 93 किलोग्राम वर्ग श्रेणी में स्वर्ण पदक प्राप्त कर प्रतिष्ठित चैंपियंस आफ चैंपियंस पदवी को अपने नाम कर मेरठ पब्लिक स्कूल के आभास राणा ने सफलता के सोपान पर श्रेष्ठतम विजेता के रूप में एक और कदम बढ़ाया।
आभास राणा के इस उत्कृष्ट प्रदर्शन पर विद्यालय प्रधानाचार्या अलका श्रीवास्तव गौड़ ने शुभकामनाएं प्रदान करते हुए उनके सफल प्रयास की भूरि भूरि प्रशंसा की।