मंडप के बाहर स्कूटी पर बैठे युवक को कार ने मारी जोरदार टक्कर, बारातियों ने चालक को पीटकर तानी पिस्तौल, घटना सीसीटीवी में कैद

Share post:

Date:

मेरठ– नौचंदी थाना क्षेत्र के हापुड रोड पर मौजूद एक विवाह मंडप में सोमवार रात एक शादी समारोह में शामिल होने आए स्कूटी सवार युवक को मंडप के सामने तेज रफ्तार पुलिस लिखी स्विफ्ट कार ने जोरदार टक्कर मार दी। इस दौरान स्कूटी पर बैठा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। शोर सुनकर शादी समारोह में शामिल आने आए लोगों ने कार चालक को पड़कर उसकी पिटाई कर दी। चालक घायल को हापुड रोड स्थित एक हॉस्पिटल लेकर पहुंचा जहां घायल युवक के साथियों ने कार चालक की पिटाई कर उस पर पिस्तौल तान दी। पूरी घटना हॉस्पिटल में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई।

हापुड रोड स्थित हमसफर पैलेस में फाजलपुर निवासी वसीम की बारात आई थी। वसीम की शादी कोतवाली के शाहपीर गेट निवासी रियाजुद्दीन की बेटी से होनी थी। सोमवार रात दोनों लोग निकाह की तैयारी में जुट हुए थे। तभी सिविल लाइन के हासमपुरा का रहने वाला जुनैद मंडप के बाहर अपनी स्कूटी पर बैठा गया। इस दौरान एक पुलिस लिखी तेज रफ्तार स्विफ्ट कार ने स्कूटी में जोरदार टक्कर मार दी। कार की टक्कर इतनी तेज थी कि कार और स्कूटी चकना चूर उड़ हो गई और स्कूटी पर बैठा जुनैद गंभीर रूप से घायल हो गया। जुनैद की चीख सुनकर मंडप में मौजूद लोग उसके पास पहुंचे लोगों ने कार चालक को पड़कर उसकी पिटाई कर दी।

कुछ बारातियों ने कार चालक को बचाया इस दौरान चालक घायल जुनैद को लेकर हापुड रोड स्थित जोहर हॉस्पिटल पहुंच गया। जहां जुनैद के साथी भी हॉस्पिटल में पहुंच गए और कार चालक की हॉस्पिटल के अंदर जमकर पिटाई कर दी। तभी एक युवक ने जुनैद पर पिस्तौल तान दी। पूरी घटना हॉस्पिटल में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई। अस्पताल संचालक ने घटना की जानकारी पुलिस को दी, पुलिस के पहुंचने से पहले ही आरोपी मौके से फरार हो गए। संचालक ने आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

More like this
Related

विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ इतिहास रचा

ज्ञान प्रकाशचैंपियंस ट्रॉफी में आज की रात दुबई में...

निगम को हैंडओवर के बाद भी सुविधाओं को जूझ रही कॉलोनियां

2020 में नगर निगम को हैंड ओवर हुई थी...

प्रयागराज में भीषण जाम, बोर्ड परीक्षा टाली गई

संगम से दस किमी पहले रोके जा रहे वाहन एजेंसी...